नामची : आगामी राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस और पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल आयोजन को लेकर आज नामची के जिला प्रशासनिक केंद्र में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स फॉर इम्यूनाइजेशन (डीटीएफआई) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नामची की एडीसी सुश्री तिरसांग तमांग ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी सुश्री तिरसांग तमांग ने शून्य पोलियो स्थिति बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रभावी योजना, अंतर-विभागीय समन्वय तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और हितधारकों से अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध और जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन करने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान माइक्रो-प्लानिंग, टीकाकरण बूथों का प्रबंधन, स्वास्थ्य कर्मियों व स्वयंसेवकों की तैनाती, जन-जागरुकता अभियान तथा निगरानी तंत्र को लेकर विस्तृत चर्चा की गई, ताकि सभी पात्र बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।
डॉ बीके चौहान ने पोलियोमायलाइटिस रोग के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बीमारी मुख्य रूप से छोटे बच्चों को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि पोलियो के कारण स्थायी लकवा जैसी गंभीर और दीर्घकालिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं तथा इस बीमारी का विश्व स्तर पर कोई इलाज नहीं है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सुरक्षित और प्रभावी टीकों के माध्यम से बच्चों को आजीवन सुरक्षा प्रदान करना ही पोलियो उन्मूलन का प्रमुख उद्देश्य है। डॉ चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों में जंगली पोलियो वायरस के प्रसार को रोकना है, जहां संक्रमण की आशंका बनी रहती है, तथा पोलियो मुक्त क्षेत्रों को सुरक्षित रखना है।
मुख्य नर्सिंग अधिकारी सुश्री विजयलक्ष्मी राई ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए समुदाय की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख और आसानी से पहचाने जाने वाले स्थानों पर टीकाकरण बूथ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बूथ आधारित टीकाकरण के साथ-साथ 2 से 5 दिनों तक घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की पहचान कर उन्हें टीके लगाए जाएंगे।
यह टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य कर्मियों, आईसीडीएस-आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और सामुदायिक नेताओं के संयुक्त प्रयास से संचालित किया जाएगा। अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए टीकाकरण दलों को ट्रांजिट प्वाइंट्स और भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर भी तैनात किया जाएगा। जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान की अवधि 21 से 23 दिसंबर चलेगा, जिसमें लक्षित आबादी (0-5 वर्ष) 8,512 बच्चे और कुल टीकाकरण बूथ 176 रहेंगे। बैठक में अतिरिक्त निदेशक शिक्षा तिलक कुमार छेत्री, सीडीपीओ लक्ष्मण तमांग, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रोशन पौड्याल, स्वास्थ्य शिक्षिका सुश्री रेशमा सुब्बा, डीपीएचएनओ (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) सुश्री ललिता तमांग तथा सुश्री जयंती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: