कंचनजंगा विंटर टूरिज्म में बड़ी संख्या में जुटे पर्यटक

गेजिंग : गेजिंग जिले के पेलिंग मैदान में आयोजित कंचनजंगा विंटर टूरिज़्म फेस्टिवल (Khangchendzonga Winter Tourism Festival) 2025 के चौथे लगातार दिन स्थानीय लोगों और देश-विदेश से आए पर्यटकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन पेलिंग टूरिज़्म डेवलपमेंट एसोसिएशन (पीटीडीए) द्वारा गेजिंग जिला प्रशासन, सिंगयांग-चुम्बोंग ग्राम पंचायत इकाई तथा ब्लू रिंग्स सोसाइटी, पेलिंग के सहयोग से किया जा रहा है।

महोत्सव के चौथे दिन सिक्किम स्टेट होटल एवं होमस्टे डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जिग्मी दोरजी भूटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उनके साथ सिक्किम पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण लेमो गुरुंग बतौर विशिष्ट अतिथि तथा होमस्टे एसोसिएशन ऑफ सिक्किम के सचिव तथा टेमी नामफिंग  टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष अमृत शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक कला रूपों, स्थानीय व्यंजनों और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो पेलिंग की जीवंत सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है। यह आयोजन न केवल पर्यटन के प्रचार का सशक्त मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को अपनी कला और शिल्प प्रदर्शित करने का भी अवसर दे रहा है। चौथे दिन रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके साथ ही स्थानीय हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों और पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए। खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए पुरुष ओपन फुटसल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा पेलिंग से याम्बुंग तक आयोजित ग्रैटिट्यूड रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा याम्बुंग गांव के लिए सड़क संपर्क की प्रतिबद्धता के प्रति आभार और समर्थन व्यक्त करने हेतु आयोजित की गई। इस दौड़ का नेतृत्व सिक्किम के मैराथन मैन अमर सुब्बा ने किया, जिसमें तीन एथलीटों ने भाग लिया। फुटसल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में फ्रेंड्स यूनाइटेड एफसी ने सिंद्राबुंग एफसी को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

दूसरे मैच में पेलिंग यूनाइटेड ने लोअर भालुथांग की कंचन युवा क्लब बॉयज टीम को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कंचनजंगा विंटर टूरिज़्म फेस्टिवल 2025 आगे भी विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ जारी रहेगा, जो क्षेत्र की अनूठी परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य का उत्सव मनाने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय आजीविका को समर्थन प्रदान करेगा। इस अवसर पर पीटीडीए के अध्यक्ष केशव प्रधान, ज़िला परिषद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, पीटीडीए के पदाधिकारी एवं सदस्य, विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि, आसपास के क्षेत्रों के हितधारक तथा बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए पर्यटक उपस्थित रहे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics