राष्ट्रीय खेल दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

50 विशिष्ट व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित

गंगटोक : सिक्किम सरकार के खेलकूद और युवा मामला विभाग तथा सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एसकेएम पार्टी के खेल प्रकोष्ठ द्वारा 50 विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी पार्टी के खेल महासचिव निर्मल छेत्री ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी।

निर्मल छेत्री के अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सरकारी स्तर पर आयोजित होगा, जबकि दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक एसकेएम पार्टी का भातृ संगठन अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। यह दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर पूरे देश में मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान के तहत युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत वर्ष 1995 में हुई थी। वर्ष 2012 से इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की घोषणा की गई, जबकि वर्ष 2019 से इसे ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ से जोड़ा गया। स्‍यारी क्षेत्र के विधायक एवं एसकेएम पार्टी के खेल प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष तेनजिंग लाम्‍टा ने राज्यवासियों से एक घंटा स्वास्थ्य के लिए सड़क पर अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का सन्देश देगा, बल्कि उनमें खेलों के प्रति नया उत्साह भी भरेगा। तेनजिंग लाम्‍टा ने यह भी बताया कि सिक्किम सरकार ने खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आरक्षण 2 से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया है, जो राज्य सरकार की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सिक्किम सरकार ने घोषणा की है कि इस बार राष्ट्रीय खेल दिवस को राज्य के 50वें स्थापना दिवस समारोह का भी एक हिस्सा बनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में योगदान देने वाले 50 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

पूर्व मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार खेल क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार आधारभूत संरचनाओं का विकास कर रही है। इससे राज्य में सकारात्मक माहौल बना है, जिसके कारण अब सिक्किम में सरकारी और गैर-सरकारी निवेश के बेहतर अवसर हैं। उन्होंने आशा जताई कि राष्ट्रीय खेल दिवस जैसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और जोश का संचार होगा। उन्होंने कहा कि यह दिवस ओलंपिक और पैरालंपिक मूल्यों उत्कृष्टता, मित्रता, सम्मान, साहस, प्रेरणा और समानता को भी बढ़ावा देने का कार्य करेगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics