भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सिक्किम विश्वद्यालय परिसर का किया दौरा

कुलपति के विशेष कार्य अधिकारी की नियुक्ति में भाई भतीजावाद का लगाया आरोप

गंगटोक : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सिक्किम विश्‍वविद्यालय के छह माइल परिसर, तादोंग का दौरा किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की विवादास्पद नियुक्ति और विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जवाब मांगा।

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा सिक्किम के प्रवक्ता सांगे ग्‍याछो भूटिया ने किया। उनके साथ राज्य सचिव सांगे पाल्‍जोर, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कर्मा सोनम भूटिया और गंगटोक मंडल अध्यक्ष राजेन तमांग भी मौजूद थे। यह दौरा सिक्किम यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट यूनियन (सुसा) और सिक्किम यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्‍टाफ एसोसिएशन द्वारा उठाए गए गंभीर आरोपों के बाद किया गया।

बैठक के दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भाई-भतीजावाद की आशंका जताई और कहा कि कुलपति और नियुक्त ओएसडी एक ही राज्य और क्षेत्र से हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि भर्ती का समय और पात्रता मानदंड चयनित उम्मीदवार के अनुसार विशेष रूप से तैयार किए गए थे।

भाजपा ने सवाल किया कि वित्त अधिकारी और रजिस्ट्रार जैसे महत्वपूर्ण पद खाली होने के बावजूद ओएसडी का पद क्यों बनाया गया। ओएसडी के चयन में उचित जांच और सत्यापन प्रक्रिया अपनाई गई या नहीं। भर्ती के तय नियमों का पूरी तरह पालन किया गया या नहीं।

पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि ओएसडी का नाम पहले तेजपुर विश्‍वविद्यालय में वित्त अधिकारी रहते समय कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा रहा है। इस चिंता को सुसा और कर्मचारी एसोसिएशन ने भी दोहराया है।

भाजपा टीम ने नामची जिले के यांगगांग में स्थायी परिसर के निर्माण में हो रही लंबी देरी पर भी जानकारी मांगी। छात्रों का कहना है कि स्थानांतरण की अनिश्चितता के कारण उन्हें पढ़ाई और सुविधाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके जवाब में विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि स्थायी परिसर का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भाजपा प्रवक्ता सांगे गयाछो भूटिया ने कहा कि पार्टी पारदर्शिता और छात्रों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध है और आगे भी छात्रों के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि सिक्किम के युवाओं को सच और पूरी तरह कार्यरत स्थायी परिसर मिलना चाहिए और पार्टी सभी घटनाक्रमों पर नजर रखेगी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics