नामची : ‘सिक्किम आमा सहयोग योजना’ के तहत आज नामची सिंगिथांग निर्वाचन क्षेत्र के 99 लाभार्थियों को क्षेत्रीय विधायक सह डेनजोंग कृषि सहकारी समिति अध्यक्ष सतीश चंद्र राई द्वारा सहायता राशि के चेक वितरित किये गये।
इस अवसर पर पंचायती राज सलाहकार श्रीमती रमा तमांग, उपाध्यक्ष श्रीमती सवित्रा तमांग, एडीसी (विकास) डॉ सीपी राई, विधायक के ओएसडी एसजे लेप्चा, पूर्व अध्यक्ष ताशी तमांग, एनएमसी पार्षद, पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके अलावा, सिक्किम आमा सहयोग योजना के तहत बीपीएल परिवारों की हरेक महिलाओं को वर्ष में चार मुफ्त एलपीजी रिफिल भी प्रदान किए जाएंगे।
इसके तहत, आज के कार्यक्रम में 50 लाभार्थियों को 4400 रुपये के चेक वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का आधिकारिक शुभारंभ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 10 अगस्त 2025 को रंगपो में आमा सम्मान दिवस के दौरान किया था।
#anugamini #sikkim
No Comments: