नामची । जनवरी में जन भेंट कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang की ओर से सीएमओ की एक टीम ने आज 8 जूम-सालघारी निर्वाचन क्षेत्र के करीब 300 छोटे व्यवसायियों को अनुदान और चेक वितरित किए। सीएमओ टीम का नेतृत्व मुख्यमंत्री के पीपीएस रंजन राई ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुनीता गजमेर, एमईओ एनजेएनपी श्रीमती सबीना लिंबू, एनजेएनपी उपाध्यक्ष निकिता राई और एनजेएनपी पार्षद उपस्थिति थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुनीता गजमेर ने क्षेत्र के छोटे व्यवसायियों की बेहतरी के लिए प्रदान की गई आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री और सीएमओ टीम को धन्यवाद दिया। इसके अलावा, उन्होंने सिक्किम सरकार द्वारा इस निर्वाचन क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे आने वाले दिनों में काफी लोगों के लिए रोजगार पैदा होंगे। उनके अनुसार, मुख्यमंत्री हरसंभव तरीके से हर किसी का समर्थन करते रहे हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने छूटे हुए लोगों से निराश न होने का आग्रह करते हुए बताया कि यह तो बस शुरुआत है और आने वाले दिनों में और ढेरों अनुदान और चेक वितरित किए जाएंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री के पीपीएस रंजन राई ने प्रत्येक लाभार्थी से आज वितरित अनुदान और चेक के लिए मुख्यमंत्री तमांग के प्रति आभारी होने का आग्रह किया। उन्होंने भी इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि यह राज्य सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा छोटे व्यवसायियों की बेहतरी हेतु सहायता प्रदान करने की पहल है और इसका लाभ उठाया जाना चाहिए। कार्यक्रम में सरकारी सहायता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में फेरीवाले, फास्ट-फूड विक्रेता, सब्जी एवं फल विक्रेता, दर्जी, मोची, पान दुकानदार, फुचका विक्रेता, नाई आदि शामिल रहे।
#anugamini
No Comments: