गेजिंग : पश्चिम सिक्किम में गेजिंग जिलान्तर्गत गेजिंग पांडे कॉलोनी में चेरी फाउंडेशन सिक्किम के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद, कंचनजंगा मोटर साइकिल क्लब, नया सोच नया विचार सेवा नई धर्म संघ के सहयोग से दूसरा चेरी फाउंडेशन पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इसमें सिक्किम सरकार के भवन निर्माण एवं श्रम मंत्री भीम हांग सुब्बा मुख्य अतिथि थे। उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव युगेन तमांग, चेरी फाउंडेशन के संस्थापक सुशील तमांग समेत अन्य लोगों ने भी इसमें शिरकत की।
इस समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को चेरी फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मान प्राप्तकर्ताओं में दीपेंद्र अधिकारी, नामू श्रेष्ठ, कृश शाह, प्रतिमा राई, नामसंग सुब्बा, सुशील सुब्बा, लोकल टैक्सी चालक संघ के प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव युगेन तमांग ने इतनी महत्वपूर्ण पहल शुरू करने के लिए चेरी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया और सुझाव दिया कि हमें यहां से कई चीजें सीखकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी सम्मान प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उन लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो जो लगातार समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं।
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेरी फाउंडेशन के संस्थापक सुशील तमांग ने बताया कि यह पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में निस्वार्थ योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के इरादे से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय के साथ-साथ हमें समाज सेवा भी करना चाहिए।
#anugamini #sikkim
No Comments: