sidebar advertisement

नए और बेहतर अवसर लेकर आएगा 2025 : राई

गंगटोक : एसकेएम के प्रवक्ता संजय दिलपाली राई ने नव वर्ष पर राज्य के लोगों के समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा है कि हर बार जब नया साल आता है, तो वह अपने साथ नए विचारों और आशाओं की लहर लेकर आता है। नया साल बीते साल पर चिंतन करने और आने वाले साल के लिए योजना बनाने का समय है। यह हमें लक्ष्य निर्धारित करने और आगे बढ़ने का अवसर देता है।

उन्‍होंने कहा कि इस अवसर पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी सभी को खुशहाल, समृद्ध और शांतिपूर्ण नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देती है। यह वर्ष सभी के जीवन में अवसर, खुशी और हंसी लेकर आए। वर्ष 2024 संपूर्ण सिक्किमी आबादी के लिए एक ऐतिहासिक जीत का वर्ष होगा, जिसमें एसकेएम ने 11वें विधानसभा चुनावों में 31 सीटें और 18वें आम चुनावों में एकमात्र लोकसभा सांसद की सीट हासिल की। यह वह वर्ष था जब सिक्किम ने सुनहरे, समृद्ध और समर्थ सिक्किम के लिए मतदान किया था।

उन्‍होंने कहा कि एसकेएम ने सिक्किम के लोगों की सेवा करने के लिए और भी अधिक जोश और उत्साह के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी सरकार बनाई। इस वर्ष राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और सिक्किम के सभी समुदायों के बीच एकता को प्रदर्शित करने वाले कई कार्यक्रम और आयोजन भी हुए। इस तरह के आयोजनों से सिक्किम की जनता एकजुट हुई और राज्य में भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिला। जैसे-जैसे हम 2025 में कदम रख रहे हैं, हम माननीय मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) के गतिशील नेतृत्व में सिक्किम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके कुशल नेतृत्व में सिक्किम एक उज्जवल और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होगा।

उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2025 सिक्किम के लोगों के लिए नए और बेहतर अवसर लेकर आएगा। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि सिक्किम अपने राज्य के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगा और भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मेजबानी करेगा। यह ऐतिहासिक वर्ष राज्य की प्रगति और विकास के लिए नए रास्ते खोलेगा और अभूतपूर्व अवसर प्रदान करेगा। इस वर्ष को सफल बनाने के लिए सभी की भागीदारी और योगदान आवश्यक है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि 2025 का साल सिक्किम के लोगों का और सिक्किम के लोगों के लिए होगा। एसकेएम सरकार सुनहरे, समृद्ध और समर्थ सिक्किम के विजन को हासिल करने के अपने मिशन में दृढ़ है। उक्त बातें एसकेएम के प्रवक्ता संजय दिलपाली राई ने कही है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics