गंगटोक । राज्य के विकास तथा तकनीकी मत्री पिंछो नामग्याल लेप्चा ने कहा कि राज्य के 19 झीलों पर जलस्तर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है और उनकी निगरानी की जा रही है। ये बातें मंत्री लेप्चा ने अनुगामिनी से विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि ल्होनक झील के समान ही उत्तर सिक्किमके 19 झीलों का जलस्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके खतरे को देखते हुए इन सभी झीलों की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इन झीलों की निगरानी और इनके अध्ययन के लिए विज्ञान तथा तकनीकी विभाग की ओर से टीम का गठन किया गया है और उन्हें जल्द ही स्थलगत भ्रमण पर भेजा जाएगा। यहां विभाग का कल कार्यभार संभालने वाले मंत्री ने कहा कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की थी।
राज्य के वन मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे मंत्री लेप्चा ने कहा कि आपदा के कारण वनों को हुए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए। इसे लेकर सिक्किम और केंद्र सरकार को पहल शुरू करनी चाहिए।
#anugamini #sikkim
No Comments: