गंगटोक । अरुणाचल ताइक्वांडो एसोसिएशन के सहयोग से और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की ओर से 3 से 6 अक्टूबर 2024 तक अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर स्थित खेलो इंडिया स्टेडियम में द्वितीय अस्मिता महिला ताइक्वांडो लीग 2024-25 के तीसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है।
अस्मिता ताइक्वांडो लीग 2024-25 के दौरान क्योरुगी और पूमसे इवेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कैडेट 12-14 वर्ष आयु वर्ग, जूनियर 15-17 वर्ष और सीनियर 17 वर्ष से अधिक लीग में भाग ले सकेंगे। ताइक्वांडो लीग के विजेताओं स्वर्ण पदक 7,000 रुपए, रजत पदक 5,000 रुपए, कांस्य पदक 3,000 रुपए, कांस्य पदक 3,000 रुपए दिए जायेंगे। सिक्किम ताइक्वांडो टीम में 10 लड़कियां शामिल हैं। वहीं नामची के अमित थापा ताइक्वांडो कोच के साथ द्वितीय अस्मिता महिला ताइक्वांडो लीग 2024-25 के तीसरे चरण में सिक्किम का प्रतिनिधित्व कर रही है।
एथलीट में जॉयस कुएंसेल तेनजिंग, कैडेट के 51 किलोग्राम वर्ग (पीएमश्री नामची गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल), सुबीना दर्जी 51 किलोग्राम वर्ग (सरकारी नजीताम माध्यमिक विद्यालय), आकांशा थापा जूनियर के 42 किलोग्राम वर्ग (तादोंग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, नामची), आकृति राई, जूनियर के 49 किग्रा वर्ग (पीएमश्री नामची सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल), प्रियदर्शिनी ज्योति बान्या सीनियर, 46 किग्रा वर्ग (यूनाइटेड ताइक्वांडो दोजांग), पेग्गिला भूटिया सीनियर अंडर 49 किग्रा वर्ग (नर बहादुर भंडारी कॉलेज गंगटोक), मंदिरा छेत्री सीनियर के 53 किग्रा वर्ग (नामची सरकारी कॉलेज), अंजेलिना राई सीनियर के 67 किग्रा वर्ग (यूनाइटेड ताइक्वांडो दोजांग), पूजा काकोटी, सीनियर अंडर 73 किग्रा वर्ग (असम राइफल्स), रेखा रानी रॉय सीनियर 73 किलोग्राम से अधिक (असम राइफल्स), अमित थापा कोच सिक्किम शामिल हैं।
#anugamini
No Comments: