sidebar advertisement

सिंगताम में दूसरे दिन भी जारी रहा राहत व बचाव कार्य

तीन दिनों से अंधेरे में डूबा है रंगपो

सिंगताम/रंगपो, 05 अक्टूबर । तबाही के दूसरे दिन आज भी सिंगताम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। सिक्किम पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, एनडीआरएफ और सेना के जवान बचाव अभियान चला रहे हैं। बचावकर्मियों ने आज लालबाजार परिसर से एक शव बरामद किया। इसके अलावा सिंगताम नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश तमांग के नेतृत्व में दबे हुए घरों और सड़कों की सफाई का काम पूरा किया जा रहा है।

राज्‍य के ग्रामीण विकास मंत्री सोनम लामा ने भी आज प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस आपदा ने पूरे राज्य को नुकसान पहुंचाया है और अब राज्य सरकार ने पुनर्निर्माण के लिए काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग ने बताया कि वे हर प्रभावित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के लिए विभिन्न स्थानों पर राहत शिविर स्थापित किये हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राहत शिविरों में खाने-पीने, साफ-सफाई और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से न घबराने को भी कहा। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि राज्य इस स्थिति से बाहर निकल आएगा।

उधर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रंगपो पिछले तीन दिनों से अंधेरे में है। स्थानीय निवासी बब्बू तमांग ने जानकारी दी है कि जिस रात तीस्ता नदी में प्रलयंकारी बाढ़ आई थी, उसी रात से रंगपो बाजार के साथ-साथ आसपास के जितलांग, डुगा आदि इलाकों में भी बिजली नहीं है। तमांग के मुताबिक राज्य का प्रवेश द्वार तीन दिनों से अंधेरे में है। ऐसे में बिजली की कमी के कारण क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं और बैंकिंग सेवाएं भी बंद हो गई हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि उत्तरी सिक्किम में ल्होनक ग्लेशियर के टूटने के बाद तीस्ता नदी के जल स्तर में वृद्धि ने रंगपो के साथ-साथ निचले इलाकों में नदी के किनारे स्थित अन्य स्थानों को भी प्रभावित किया है। स्थिति इतनी भयावह है कि रंगपो बाजार की दुकानों में अब मोमबत्तियां भी नहीं मिल रही हैं। पता चला है कि रंगपो के आसपास के इलाके में फंसे बाहरी लोगों को भी इंटरनेट सेवा की कमी के कारण अपने परिवारों से संपर्क करने में कठिनाई हो रही है। रंगपो के निवासियों ने राज्य सरकार और संबंधित विभाग से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील की है। दिलचस्प बात यह है कि रंगपो से कुछ दूरी पर मामरिंग और अन्य जगहों पर बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics