गंगटोक, 29 सितम्बर । सिक्किम सशस्त्र पुलिस बल के 48वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय पांगथांग स्थित एसएपी कैम्प में आयोजित तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन आज राज्य के कृषि, बागवानी व पशुपालन मंत्री एलएन शर्मा मुख्य अतिथि थे। यहां उनके साथ पशुपालन व पशु चिकित्सा सेवा सचिव डॉ. शरमन राई, अतिरिक्त निदेशक डॉ. पेमा भूटिया, सिक्किम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री शर्मा ने कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर बेहद गर्व व्यक्त करते हुए सैप जवानों के बीच अपने करियर के 21 वर्षों को याद किया। साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रों में सरकार द्वारा हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के दूरदर्शी नेतृत्व को इसका श्रेय दिया। वहीं, एसएपीएफ के हाल ही में पदोन्नत हुए जवानों को बधाई देते हुए मंत्री ने राज्य के भीतर और बाहर तैनात पूरे पुलिस बल का समर्थन करने हेतु मुख्यमंत्री की सराहना की।
इसके अलावा, मंत्री शर्मा ने बटालियन को संबंधित विभाग से आवश्यक सहायता का आश्वासन देते हुए मछली पालन जैसी गतिविधियों के लिए उपलब्ध भूमि का प्रभावी उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान उन्होंने जवानों के लिए दो शौचालयों के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। वहीं, मंत्री ने विभिन्न हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित करने वाले स्टालों का भी दौरा किया।
इससे पहले, अपने स्वागत भाषण में एसएपी के डिप्टी कमांडेंट महेंद्र सुब्बा ने सशस्त्र पुलिस बल की ओर से सभी अथितियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में सिक्किम पुलिस पाइप बैंड, ब्रास बैंड और पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गईं। इसके साथ, अतिथि कलाकार के तौर पर शामिल हुए मेरो वॉयस यूनिवर्स विजेता प्रीतम राई, स्वर सिक्किम 2007 विजेता मिलन शर्मा और द वॉइस ऑफ नेपाल, सीजन 4 के शीर्ष 9 प्रतियोगियों में शामिल रेवाश गुरुंग ने प्रस्तुति दी।
No Comments: