sidebar advertisement

भरोसा सम्‍मेलन में डेढ़ करोड़ के परिवहन बिलों का नहीं हुआ भुगतान

शिकायत मिलने के बाद सतर्कता विभाग ने शुरू की जांच

गंगटोक । सिक्किम में लगातार दूसरी बार सत्ता में काबिज हुई सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा सरकार द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले आयोजित किए गए एसएचजी सम्मेलन में शामिल सदस्यों के करीब डेढ़ करोड़ रुपए के परिवहन बिलों का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है। इस संबंध में शिकायत के बाद राज्य सतर्कता विभाग ने अपनी जांच आरंभ कर दी है।

गौरतलब है कि विगत 3 मार्च को एसकेएम सरकार द्वारा जोरथांग में पहले राज्य स्तरीय स्वयं सहायता समूहों का भरोसा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले के अलावा राज्य भर से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भी शिरकत की थी। लेकिन आरोप है कि इस सम्मेलन में आए स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ग्रामीण विकास विभाग के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा परिवहन बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में अब यह सम्मेलन राज्य सतर्कता विभाग की जांच के दायरे में है।

सतर्कता के सीनियर एसपी धीरेन लामा ने कहा कि विभाग को शिकायत मिली थी जिसके तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के भुगतान नहीं किए गए 1.46 करोड़ रुपए के कुल 4414 वाहन वाउचर जांच के दायरे में हैं। सिक्किम सतर्कता विभाग ने मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

वहीं, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ से बातचीत करने पर पता चला है कि राज्य सरकार ने एसआरएलएम को 3.18 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। वहीं, पूरक अनुदान के माध्यम से विभाग के पास 2 करोड़ रुपए की धनराशि थी, जिसे स्वीकृत किया गया था और विभाग में उपलब्ध था। विभाग ने उनमें से 79.41 लाख रुपए खर्च किए और 1.20 करोड़ रुपए अभी भी विभाग के पास उपलब्ध हैं।

परिवहन बिलों का भुगतान नहीं किए जाने के बारे में एसआरएलएम अधिकारियों ने बताया कि जमा किए गए परिवहन वाउचर विभाग के पास उपलब्ध धनराशि से कहीं अधिक थे, इसलिए उनका भुगतान नहीं किया गया।

बहरहाल, सतर्कता के सीनियर एसपी लामा ने कहा, हम जांच कर रहे हैं कि वाउचर कितने असली हैं। भुगतान न किए जाने के कारण पर एसआरएलएम ने तर्क दिया कि दावेदारों के पास उपलब्ध धनराशि से कहीं अधिक राशि थी। इसमें अगर झूठे दावे और झूठे बिल पाए जाते हैं, तो मामला दर्ज किया जाएगा।

वहीं, शिकायत के आधार पर सतर्कता अधिकारियों ने ग्रामीण विकास विभाग के तहत एसआरएलएम कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सम्मेलन में ले जाने के लिए जमा किए गए परिवहन वाउचर सहित कुछ फाइलें और दस्तावेज एकत्र किए हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics