sidebar advertisement

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

गेजिंग। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के साथ आज स्थानीय डीएसी सभागार में खाद्य सुरक्षा पर जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। गेजिंग एडीसी खेमराज भट्टाराई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एडीसी (विकास) सूरत गुरुंग, एसडीएम (मुख्यालय) तिरसांग तमांग, एएसपी, सीएमओ, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ शिल्पा सुनवार के अलावा पशुपालन अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

जिला सूचना कार्यालय द्वारा बताया गया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में खाद्य सुरक्षा उपायों और मानकों का आकलन और रणनीति बनाना था। इस अवसर पर डॉ शिल्पा सुनवार ने खाद्य सुरक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी पेश की जिसमें खाद्य निरीक्षण एवं निगरानी, नियामक अनुपालन, जन जागरुकता अभियान आदि जैसे आवश्यक पहलुओं को शामिल किया गया।

वहीं एडीसी भट्टराई ने डीएलएसी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए जिला वासियों द्वारा उपभोग किए जाने वाले खाद्य उत्पादों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही उन्होंने जिले में मजबूत निगरानी सिस्टम बनाने में कुछ विचार भी साझा किए।

इसके अलावा, एएसपी ने बाजार में एक एनर्जी ड्रिंक की बढ़ती खपत और इससे जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को इस एनर्जी ड्रिंक की गहन जांच करके सक्रिय कदम उठाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि डीएलएसी बैठक खाद्य सुरक्षा बढ़ाने और एफएसएसएआई नियमों का पालन करने की दिशा में हितधारकों के बीच बातचीत और सहयोग को बढ़ावा देने में काफी महत्वपूर्ण है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics