sidebar advertisement

इस बार का लोकसभा चुनाव होगा काफी दिलचस्‍प

नए व अनुभवी उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में ठोक रहे हैं ताल

गंगटोक । सिक्किम के सत्ता समीकरण में चुनाव के आखिरी दिन तक कैसी केमिस्ट्री बनेगी और किसके साथ बनेगी, यह अभी नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इस बार के चुनावी मैदान में SKM, SDF, CAP और BJP ने अपने उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से सोच समझकर ही किया है। हालांकि ऐसी आशंका थी कि SKM और SDF के बीच कड़ी टक्कर होगी, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। चूंकि सीएम Prem Singh Tamang (Golay) और पूर्व सीएम Pawan Chamling दोनों ने कई सीटों पर विजयी उम्मीदवार उतारे हैं, इसलिए यह देखा जा रहा है कि अधिकांश सीटों पर इन दोनों दलों के वरिष्ठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा, जबकि यह स्पष्ट है कि कुछ सीटों पर CAP और BJP के साथ त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

इसलिए अब तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि आगामी आम चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में जाएगा। काफी कुछ नामांकन पत्रों की जांच के दिन स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो सकता है। जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, किसी को भी इसका आंशिक एहसास हो सकता है कि मुख्य प्रतिद्वंद्वी कौन होगा। आगामी 16 अप्रैल के बाद इस बात पर काफी कुछ निर्भर करेगा कि किस जाति का वोट किसे गए है।

सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए सभी छह राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। सिक्किम लोकसभा सीट के लिए 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया है। स्क्रूटनी के बाद नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि तक कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे यह स्पष्ट हो जायेगा।

सिक्किम लोकसभा के 14 उम्मीदवारों में से रविचंद्र राई, नवीन किरण, शंभू छेत्री, मधुकर ढकाल, रुद्रमणि प्रधान, वीणा राई, लातेन छिरिंग शेरपा और श्यामल पाल स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि छह राजनीतिक दल में भाजपा ने पूर्व वन अधिकारी मृदुभाषी दिनेश चंद्र नेपाल, सिटीजन एक्शन पार्टी से भरत बस्‍नेत, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) से पूर्व सांसद पीडी राई, सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी से खड़ग बहादुर राई, जबकि SKM से वर्तमान सांसद इंद्रहांग सुब्‍बा पद की दौड़ में हैं। सत्तारूढ़ पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से श्री सुब्‍बा ने दूसरी बार नामांकन किया है।

मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने इंद्रहांग सुब्बा को दोबारा उम्मीदवार बनाकर पश्चिम सिक्किम में लिम्बू कार्ड रणनीति अपनाई है। उन्होंने एक बार फिर सिक्किम के लोगों को नई दिल्ली में इंद्रहांग को राज्य का प्रतिनिधि बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने अपनी संसद के लिए शिक्षित राई समुदाय के पीडी राई पर भरोसा किया है, जबकि गणेश चंद्र राई ने सिटीजन एक्शन पार्टी की ओर से ऊंची जाति के भरत बस्नेत को मैदान में उतारा है। आने वाली 2 जून को पता चलेगा कि कौन सा कास्ट फैक्टर कितने वोट दिला पाएगा। इसलिए आज इस रिपोर्ट के पेश होने तक इस लोकसभा चुनाव में बेहद दिलचस्प और मजबूत राजनीतिक मुकाबला होने की संभावना से इन्‍कार नहीं किया जा सकता है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics