गंगटोक । Sikkim Krantikari Morchaअध्यक्ष और निवर्तमान मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang ने आज कहा कि एसकेएम पार्टी निश्चित तौर पर राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल कर दूसरी बार सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने आज राजधानी गंगटोक के गार्ड्स ग्राउंड में पार्टी के विजयी भव प्रचार अभियान के अंतर्गत आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सियारी, गंगटोक और तादोंग विधानसभा केंद्रों के लिए आयोजित इस चुनावी सभा में तीनों केंद्रों के उम्मीदवारों क्रमश: कुंगा नीमा लेप्चा, दिले नामग्याल बारफुंगपा और जीटी ढुंगेल के साथ पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी इंद्रा हांग सुब्बा एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तमांग ने सियारी क्षेत्र में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की जीत निश्चित होने का दावा करते हुए कहा कि विपक्ष चाहे कितनी भी कोशिश कर ले कुंगा नीमा लेप्चा को नहीं हरा सकता। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से दूसरे दलों के उम्मीदवारों को भी वोट देकर अपना नुकसान नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि एसकेएम पार्टी निश्चित रूप से राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी और दूसरी बार सरकार बनाएगी। उनके अनुसार, अगर एसकेएम पार्टी सियारी में हारती है, तो नुकसान सियारी के लोगों को ही होगा।
गौरतलब है कि सियारी में पिछले पांच साल से एसकेएम पार्टी के सदस्य रहे और वर्तमान में एसडीएफ की टिकट से चुनाव लड़ रहे तेनजिंग नरबू लाम्था एसकेएम उम्मीदवार को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। सियारी के लिए एसकेएम का विजयी भव चुनाव प्रचार कार्यक्रम दो बार आयोजित किया जाना इसकी पुष्टि करती है।
जनसभा में तमांग ने बिना किसी विपक्षी का नाम लिए खुलासा किया कि सियारी क्षेत्र में चुनाव के दौरान खूब पैसा बांटा जा रहा है। उन्होंने दूसरी बार जीतने के बाद इसकी जांच कराने की बात कहते हुए कहा, चुनाव के अगले दिन वह पैसा कहां से आया, कहां गया, किस बैंक में गया और वह पैसा कैसे खर्च किया गया, इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, चुनाव 19 अप्रैल को होगा और अगले दिन 20 अप्रैल से इसका काम शुरू हो जायेगा।
इसके अलावा एसकेएम अध्यक्ष ने यह भी कहा कि दूसरे दलों से जीतकर आने वाले विधायकों को एसकेएम पार्टी में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सियारी और कुछ अन्य क्षेत्रों के विपक्षी उम्मीदवार यह कहकर मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं कि जीतने के बाद वे एसकेएम पार्टी में शामिल हो जायेंगे। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सियारी क्षेत्र में बहुत सारे काम किये जाने का दावा भी किया।
वहीं, सियारी प्रत्याशी कुंगा नीमा लेप्चा ने भी अपने भाषण में पिछले पांच वर्षों में बहुत सारे कार्य किये जाने की बात कहते हुए कहा कि चुनाव के समय विपक्ष यह कहकर उन्हें और एसकेएम सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने वैसा काम नहीं किया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि कोई उन पर वित्तीय गबन का आरोप लगाता है, तो वह इसे साबित करें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें।
कार्यक्रम को लोकसभा उम्मीदवार इंद्राहांग सुब्बा और पूर्व मंत्री ओटी भूटिया ने भी संबोधित किया। भूटिया हाल ही में Sikkim Democratic Front पार्टी छोडक़र SKM में शामिल हुए हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: