sidebar advertisement

चुनाव से पहले Pawan Chamling का मास्‍टर स्‍ट्रोक

सरकारी नौकरी में महिलाओं के‍ लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का किया वादा

गंगटोक । लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने मास्टर स्ट्रोक मारा है। उन्होंने कहा है कि राज्य में उनकी सरकार आने पर महिलाओं को सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। वे सोमवार को पश्चिम सिक्किम के गेजिंग जिला अंतर्गत गेजिंग बर्मेक समष्टि के खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

चामलिंग ने कहा कि पार्टी ने इस बार जिला नेतृत्व, जमीनी कार्यकर्ताओं और जनता की मांग पर डॉ टीका नेपाल जैसे योग्य लोगों को उम्मीदवार बनाकर भेजा है। चामलिंग ने कहा कि मेरा मानना है कि लोग निश्चित रूप से डॉ. नेपाल को विजयी बनाएंगे। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी श्री पीडी राई को अनुभवी नेता बताते हुए राज्य हित में मतदान कर विजयी बनाने का आग्रह किया। श्री चामलिंग ने कहा कि 2026 में निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किया जाएगा। उन्होंने 2026 लिम्बू-तमांग सीट आरक्षण सुनिश्चित करने का वादा किया। उन्‍होंने कहा कि लिम्बू-तमांग को जनजाति का दर्जा दिए जाने के बाद एसडीएफ सरकार ने सैद्धांतिक रूप से केंद्र सरकार को सीट आरक्षण प्रदान करने के लिए मना लिया था। लेकिन एसकेएम नेता श्री कुंगानिमा लेप्चा और श्री सोनम लामा बाधाएं पैदा कर रहे थे।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लोगों द्वारा मामला दायर करने के बाद मामला कोर्ट में लंबित है। श्री चामलिंग ने गेजिंग बर्मेक के लोगों से वादा करते हुए कहा कि हम इस क्षेत्र के विकास के लिए लोगों के घोषणापत्र के आधार पर काम करेंगे। हम जनता की मांगों को एक-एक कर पूरा करेंगे। उन्होंने लोगों से एसडीएफ को जिताने का आग्रह करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को राज्य का सबसे विकसित क्षेत्र बनाने के लिए लोगों की भागीदारी भी जरूरी है।

अपने भाषण में गेजिंग बर्मेक के एसडीएफ उम्मीदवार डॉ टीका नेपाल ने कहा कि उनकी योजना सड़क का उचित प्रबंधन करके बरमेक क्षेत्र को पर्यटन उद्योग से जोड़ने की है। उन्होंने आयुर्वेदिक फार्मा कंपनी स्थापित करने, जैविक अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने और जैविक व्यवसाय को विश्व बाजार से जोड़ने, युवाओं को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण देकर रोजगार पैदा करने, डिजिटल गांव बनाने, हर्बल पर्यटन विकसित करने, संरक्षण और विकास जैसे भावी कार्यक्रम तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि हम खाद्य सुरक्षा, रोजगार सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से जीवन भर उन तक पहुंचने वाला व्यवसाय उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने घोषणा किया कि यदि आप मुझे विधायक बनाते हैं, तो मैं अपने वेतन का 50 प्रतिशत बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा पर और छात्रों की पढ़ाई में मदद करूंगा।

सभा को एसडीएफ पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री पीडी राई ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज सिक्किम की स्थिति सोचनीय हो गयी है। उन्होंने कहा कि सिक्किम की विशेष पहचान खतरे में है। धारा 371 एफ को समाप्त कर दिया गया है। इसीलिए हम सिक्किम को बचाने के लिए एक संशोधन प्रस्ताव लाए हैं। उन्होंने सिक्किम के लोगों को वचन दिया कि दिल्ली में सिक्किम के विशेष अधिकारों की रक्षा के लिए काम करूंगा। सभा को एसडीएफ नेता एवं उपाध्यक्ष डा वीणा बस्नेत ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन श्री लकु छिरिंग लेप्चा ने किया और स्वागत भाषण सीएलईसी अध्यक्ष श्री मनरूप लिम्बू ने दिया। इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन छात्रा समन्वयक श्रीमती सुमित्रा राई ने दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics