sidebar advertisement

Pawan Chamling ने की बर्फुंग में डिग्री कॉलेज व खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा

कहा- ‘जनता के सपनों का घर’ योजना के तहत लोग अपना खुद का घर बनाएंगे

गंगटोक । Sikkim Democratic Front (SDF) अध्यक्ष पवन चामलिंग ने कहा, आने वाली सरकार में हम बर्फुंग क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज और युवाओं के लिए एक खेल अकादमी स्थापित करेंगे।

Pawan Chamling ने शनिवार को राबांग्‍ला बाजार में चुनावी जनसभा में बर्फुंग क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हम आने वाली सरकार में ऑर्गेनिक हिल्स माउंटेन और पिलग्रिमेजेज टूरिज्म प्रोग्राम शुरू कर पर्यटकों को सिक्किम लाएंगे। जनसभा में चामलिंग ने लोगों को एसडीएफ पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा, हम गांव की बस्तियों की माताओं को वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एलपीजी गैस बांटेंगे। जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें हम लैंड बैंक योजना के तहत आधा एकड़ जमीन देंगे। श्री चामलिंग ने कहा कि प्रत्येक जिले में लोगों की रसोई (जनता को भान्‍सा) बनायी जायेगी, जहां 25 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की जायेगी।

चामलिंग ने कहा कि अब वे लोग अपने सपनों का घर खुद बनाएंगे और लोगों के बैंक खाते में तीन किस्तों में 20 लाख रुपये जमा करने का वादा किया। उन्होंने कहा, हम बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म और अकाउंट बुक खरीदने का पैसा भी अभिभावकों के खाते में डालेंगे। श्री चामलिंग ने एकल महिलाओं के लिए 20,000 मासिक भत्ता, अविवाहित महिलाओं के लिए 5,000 मासिक भत्ता, जांपा, बुंगथिंग, बिजुवा, धामी के लिए 5,000 रुपये मासिक भत्ता, वृद्धावस्था भत्ता दोगुना करने, काम के दौरान दुर्घटना के कारण विकलांग लोगों के लिए 20,000 मासिक भत्ता की घोषणा की।

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में जुड़वां बच्‍चों को जन्म देने वाली मां को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं हाउस वाइफ के बच्‍चे को जन्म देने पर एक वर्ष के लिए 5,000 रुपये मासिक मातृत्व भत्ता दिया जाएगा। 84 वर्ष की आयु तक पर पहुंचने वालों को 1 लाख रुपये 100 वर्ष पूरे करने वालों को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। मृत्‍यु पर 50,000 रुपये नकद दिए जाएंगे। अगर किसी के घर तीसरा बच्‍चा जन्‍म लेता है तो सरकार उसकी शिक्षा का खर्च वहन करेगी।

चामलिंग ने कहा, हम सिक्किम को बचाने के लिए, सिक्किम के युवाओं की किस्मत और भविष्य बनाने के लिए सरकार में आएंगे। हम सिक्किम के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक मेगा रोजगार योजना लेकर आएंगे। हर युवा को कुछ करने का वादा करते हुए उन्होंने कहा, हम एक वोट एक नौकरी, एक वोट एक व्यवसाय की नीति लेकर आएंगे।

चामलिंग ने कहा, आज सिक्किम की स्थिति बेहद खराब हो गई है, एसकेएम सरकार ने सिक्किम को बर्बाद कर दिया है। झूठ और धोखाधड़ी ने लोगों को त्रस्त कर दिया है। सिक्किम के अधिकारों को कुचल दिया गया है। जानलेवा हिंसा बढ़ गई है। इसलिए, हमारा मानना है कि सिक्किम के लोग इस चुनाव को काफी गंभीरता से लेंगे और अपना वोट एसडीएफ पार्टी को देंगे जो सिक्किम का गठन करेगी। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, इसलिए हमारे सिक्किम का भाग्य और भविष्य अब आपके हाथों में है।

उन्होंने लोगों से श्री केएन राई और श्री पदम गुरुंग को न्याय दिलाने के लिए एसडीएफ को वोट देने की भी अपील की। श्री चामलिंग ने बर्फुंग क्षेत्र की लोगों से भाइचुंग भूटिया को वोट देने और लोकसभा सीट के लिए पीडी राई को वोट देने की अपील की। बारफु़ंग क्षेत्र के उम्मीदवार श्री भाइचुंग भूटिया ने अपने संबोधन में लोगों और क्षेत्र की सेवा करने का वादा किया और कहा कि एसकेएम सरकार ने पिछले पांच वर्षों में सिक्किम को 15 साल पीछे धकेल दिया है। जब हम सरकार में आएंगे तो सिक्किम का मान, सम्मान और प्रतिष्ठा वापस दिलाकर राज्य का विकास करेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी श्री पीडी राई ने दिल्ली में अपने अनुभव का उपयोग सिक्किम के हित में करने का वादा किया। उन्होंने कहा, सिक्किम को बचाने के लिए इस बार हमें केंद्र सरकार के सामने कई अहम मुद्दे उठाने होंगे, इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं। उन्होंने कहा, हमारे पास कई मुद्दे हैं जैसे लिम्बू-तमांग का मुद्दा, बारह जातियों को जनजाति बनाने का मुद्दा, करमापा का मुद्दा, वित्त कानून का मुद्दा, अनुच्छेद 371 एफ की रक्षा का मुद्दा, जिसके लिए मैं पहले से काम करूंगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics