एक लोकसभा सीट के लिए 14 नेता आजमाएंगे किस्मत
गंगटोक । सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले आज नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री पीएस तमांग और पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग सहित 147 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगटोक जिले की संघ सीट से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 44 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। वहीं, चार विधानसभा क्षेत्रों वाले सोरेंग जिले में किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया है। यहां 16 उम्मीदवार मैदान में हैं और क्षेत्र की प्रतिष्ठित सोरेंग-च्याखुंग सीट से मुख्यमंत्री तमांग उम्मीदवार हैं।
इसी तरह, पाकिम जिले में दो उम्मीदवारों ने छुजाचेन और नामचेबुंग विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन वापस ले लिया, जिससे पांच विधानसभा सीटों पर 24 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। जिले की रेनॉक सीट से मुख्यमंत्री तमांग और नामचेबुंग सीट से चामलिंग उम्मीदवार हैं। वहीं, नामची जिलान्तर्गत यांगगांग सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया है। जिले में सात विधानसभा सीटों पर पोकलोक कामरांग से चामलिंग समेत 29 उम्मीदवार मैदान में हैं।
दूसरी ओर, गेजिंग जिले में योक्सम ताशीडिंग विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद अब जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। मंगन जिले में किसी उम्मीदवार ने भी नाम वापस नहीं लिया, जहां नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, आज नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने तक सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: