भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर बयान यूनुस को पड़ेगा भारी : एन बीरेन सिंह

इंफाल (ईएमएस)। बांग्लदेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के द्वारा अपनी चीन यात्रा के दौरान भारत को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बाद अब मणिपुर के पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने भी यूनुस के बयान पर पलटवार कर उन्हें फटकार लगाई है। बीरेन सिंह ने यूनुय के बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए इस प्रकार के बयान ना देने के लिए कड़ी चेतावनी भी दी है।

बता दें कि यूनुस ने हाल ही में चीन से बांग्लादेश को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने की बात की थी। उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर के सातों राज्यों को लैंडलॉक्ड (जमीन से चारों ओर से घिरा) क्षेत्र बताते हुए बांग्लादेश को हिंद महासागर का एकमात्र संरक्षक है बताया। साथ ही चीन से अपील की वो बांग्लादेश में अपनी आर्थिक गतिविधियां बढ़ाएं।

मणिपुर के पूर्व सीएम एन बीरेन सिंह ने यूनुस के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से साफ है कि यूनुस और उनकी सरकार अपनी भू-राजनीतिक सपने को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर को मोहरा बना रही है। इस तरह के भड़काऊ बयान अनुचित हैं और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं।

उन्होंने यूनुस से भारत के बारे में बेबुनियाद टिप्पणी न करने को कहा, क्योंकि उनका मानना है कि ऐसी बातें मूर्खतापूर्ण हैं और ऐसी बातों का नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं। साथ ही सिंह ने आगे कहा कि भारत की एकता और अखंडता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता, और इसे चुनौती नहीं दी जा सकती। मोहम्मद यूनुस को संयम बरतना चाहिए।

इससे पहले यूनुस के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस का बयान निंदनीय है। तथाकथित अंतरिम सरकार की ओर से अपने बयान में उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों (सेवन सिस्टर्स) को जमीन से घिरा हुआ बताया और बांग्लादेश को उनके महासागर तक पहुंच के संरक्षक के रूप में पेश किया है। यह अपमानजनक और कड़ी निंदा के योग्य है।

उन्होंने कहा, ‘मोहम्मद यूनुस के ऐसे भड़काऊ बयानों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। वे गहन रणनीतिक विचारों और दीर्घकालिक एजेंडे को लेकर चलने वाले हैं।’ सरमा ने कहा कि यह टिप्पणी भारत के रणनीतिक ‘चिकन नेक’ गलियारे की हलचल को दिखाती है। ऐतिहासिक रूप से भारत में आंतरिक तत्वों ने भी पूर्वोत्तर को अलग करने के लिए इस महत्वपूर्ण मार्ग को काटने का खतरनाक सुझाव दिया है। इसलिए चिकन नेक गलियारे के नीचे और उसके आसपास और अधिक मजबूत रेलवे और सड़क नेटवर्क विकसित करना जरूरी है।

गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजनीतिक उथल-पुथल के बीच यहां की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अपने चीन दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत के सात राज्य अभी भी भूमि से घिरे हुए हैं। उन्होंने इस इलाके में चीन को अपनी आर्थिक स्थिति का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया था। फेसबुक वीडियो में यूनुस ने कहा कि भारत के सात राज्य, जिन्हें सेवन सिस्टर्स कहा जाता है, भूमि से घिरे हुए हैं। उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है। हम इस क्षेत्र में समुद्र के एकमात्र संरक्षक हैं। इस कारण संभावनाओं के असीमित दरवाजे खुलते हैं।’ यूनुस ने शुक्रवार को बीजिंग के एक होटल में टिकाऊ बुनियादी ढांचे और ऊर्जा से मुद्दों पर आयोजित उच्च स्तरीय राउंडटेबल मंथन के दौरान यह टिप्पणी की।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics