sidebar advertisement

किसानों के बच्चे पढ़कर जब नीतियां बनाएंगे, तब देश का भला होगा : पायलट

दौसा, 11 सितम्बर (एजेन्सी)। दौसा में बांदीकुई के बसवा रोड स्थित स्वर्गीय राजेश पायलट स्नाकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आमजन सभा को संबोधित किया। पायलट ने कहा, उद्देश्य मूर्ति की स्थापना करना ही नहीं है, बल्कि उनके सिद्धांत, उनकी बातें और उनके विचार जो पब्लिक लाइफ में उन्होंने सोचे थे, उनका अनुसरण करना भी है।

पायलट ने कहा, वो कहते थे कि कृषि को उद्योग का दर्जा और किसान को क्रेडिट कार्ड मिलना चाहिए। लेकिन आज 20 साल बाद सरकारें यह सब कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि जब तक किसानों के बच्चे कॉलेज में पढ़कर उन पदों पर नहीं बैठेंगे, जहां नीतियां बनती हैं, तब तक इस देश का भला नहीं होने वाला है।

पायलट ने कहा कि अब क्षेत्र बड़ा हो गया है। दो से ढाई लाख लोगों की आबादी हो गई है। ऐसे में कोई यह गलतफहमी पाल ले कि मैं फलाना गोत्र और फलाना जाति का हूं, चुनाव जीत जाऊंगा। तो यह संभव नहीं है। सबको साथ लेकर चलना होगा। जनता का सेवक बनकर काम करना होगा, जिसने आपको वोट नहीं दिया, उसका भी काम करना होगा। पायलट बोले, नेता बहुत हुए, मुख्यमंत्री बहुत हुए, मंत्री बहुत हुए, लेकिन नेता वह होता है जो जनता के दिलों में राज करे। लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पायलट ने इस दौरान खटाना के पक्ष में समर्थन भी मांगा।

पायलट ने कहा कि बांदीकुई एक ऐसी जगह है, जहां बटन एक दबता है और विधायक दो निकलते हैं। क्योंकि दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा का मन और मकान भी दोनों बांदीकुई में है। सचिन पायलट ने इस दौरान पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि जब वह रास्ते से सभा स्थल की ओर आ रहे थे। उस समय पुराने कार्यकर्ता गुलाब हलवाई, सीताराम पंडित जी की दुकान मिली और वहां मैं गया और मैं उनसे मिला। हालांकि, जब मैंने उनके 22 साल के पोते को देखा तो मुझे लगा कि समय बहुत तेजी से बीत रहा है। लेकिन समय बीतने का मतलब यह नहीं कि हम आपस में संबंध खत्म कर लें, संबंध बनाने से बनते हैं। एक दूसरे के दु:ख दर्द में भागीदार रहना चाहिए।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में जनता ने दिल्ली में बीजेपी को बैठाया। मैं उसका सम्मान करता हूं। लेकिन एक बात पूछना चाहूंगा कि बीजेपी की सरकार ने आखिर इन नौ सालों में किया क्या है? नोटबंदी, जीएसटी, गैस सिलेंडर के अलावा कुछ नहीं किया। नौजवानों को चार साल बाद बेरोजगार बनाने का कार्य बीजेपी कर रही है। मंदिर के नाम पर, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बीजेपी सरकार ओछी राजनीति कर रही है।
हालत यह हैं कि हमारे संस्थान, उद्योग-धंधे, रेलवे, तेल, हवाई अड्डे सबको बेच दिया है। बीजेपी ने काला धन आने का वादा किया था और बांग्लादेशियों को भगाने का वादा किया था। लेकिन सब झूठ और पाखंड की राजनीति अपना कर अब बड़े-बड़े रथ पर परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। पायलट ने भाजपा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि उनके पाले कुछ भी नहीं है। ध्यान भटकना, धर्म और जाति की बात करना और सत्ता हासिल कर राम नाम जपना इनका उद्देश्य है।

इस दौरान उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूद लोगों से कहा कि आप लोग सचेत रहना। रोजाना पार्टी बन रही है। नए-नए नेता आ रहे हैं। कुछ नेता ऐसे भी आएंगे, जो डेट बीघा जमीन बेचकर दो स्कॉर्पियो और झंडे लेकर टिकट मांगेंगे। चुनाव लड़ेंगे, लोकतंत्र में सबको अधिकार है। इस दौरान टोडाभीम विधायक पीआर मीणा, मसूदा विधायक राकेश पारीक, चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, दौसा विधायक और राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics