sidebar advertisement

हम लालू यादव के बेटे हैं, हार मानने वालों में से नहीं : तेजस्वी यादव

समस्तीपुर , 10 मई । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से राजद की उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता के समर्थन में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोरवा के निकसपुर में चुनावी सभा की। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को जीतने का आह्वान करते हुए कहा कि वह रोजगार और कलम बांट रहे हैं जबकि विरोधी लोगों के बीच तलवार बांट कर नफरत पैदा कर रहे हैं।

हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राजद नेता का सहारा लेकर मंच तक पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कहा कि कमर में काफी दर्द है डॉक्टर ने बेड रेस्ट कहा है लेकिन वह हार मानने वालों में से नहीं है क्योंकि वह लालू यादव के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई बेरोजगारी खत्म करने की है। बेरोजगारों को हक दिलाने के लिए वह संघर्ष करेंगे। सभा के दौरान उन्होंने कहा की इंडिया गठबंधन के लोग रोजगार की बात करते हैं आरक्षण की बात करते हैं जबकि एनडीए गठबंधन के लोग तलवार की बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। जिस कारण वह देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। जाति के आधार पर लोगों को आरक्षण दिया जाएगा। लोगों की आर्थिक दिशा बदली जाएगी। गरीब महिलाओं को साल में एक लाख रुपए दिया जाएगा। 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस चुनावी सभा को वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया और उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए देश में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की लहर चल रही है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics