sidebar advertisement

हम 400 से अधिक सीटें लाने में सक्षम हैं : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 26 मई । लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। भीषण गर्मी में कम वोट प्रतिशत को लेकर सभी दल दूसरे दल के मतदाता के मतदान के लिए बाहर न आने की बात कह रहे हैं। कम मतदान का कारण जो भी हो परदा हटने में बस कुछ दिन ही बाकी हैं और 4 जून को चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे।

चुनावी जद्दोजहद के अंतिम दौर में न्यूज 18 के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन से खास बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने तो पहले ही तय किया था कि लक्ष्य बड़ा लेकर चलेंगे। विपक्ष भी जानता है कि हम 400 से अधिक सीटें लाने में सक्षम हैं। इसी कारण वो 400 की गिनती में उलझ गया है। सरकार रिपीट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सत्ता भोगने वाले लोग नहीं हैं। मोदी जी अपने जीवन का पल पल जनता के लिए खर्च कर रहे हैं। हमने कोई गलती की होती तो जरूर सरकार रिपीट न होती।

सीटों को लेकर विपक्ष के दावों पर नड्डा ने कहा कि विपक्ष का कोई नेता जमीन से जुड़ा नहीं है। इनमें आपस में ही एकजुटता नहीं है। इनका अंदाजा भी गलत साबित होगा। उत्तर प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि यहां 2019 से भी ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी। मोदी पर लगातार हमलावर विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लोहा दुनिया मानती है और विपक्ष को भी सोते जागते मोदी की ही याद आती है। मोदी राग अलापने के अलावा उनके पास कोई विकल्प ही नहीं है’।

तुष्टीकरण के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी का मंत्र है सबका साथ सबका विकास। 10 साल तक गाँव, गरीब और पीड़ित की चिंता की। सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिला। कांग्रेस का नारा है डिवाइड एंड रूल जबकि बीजेपी जस्टिस टु ऑल की बात करती है। कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो में अल्पसंख्यकों को खास सुविधा देने की बात करती है’। नड्डा ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘विपक्ष मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगा है।

धर्म के आधार पर ओबीसी आरक्षण से उन्होंने सीधे तौर पर इंकार किया। कांग्रेस के आरोप पर नड्डा ने कहा कि ये कांग्रेस के दिल की बात है जो हम जनता को बता रहे हैं। कोई राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए तो चुप कैसे रह सकते हैं। राम आस्था का विषय हैं राजनीति का नहीं। पीओके के प्रश्न पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अभी तो कोई प्लान नहीं है लेकिन पीओके हमारे देश का हिस्सा है। कांग्रेस भारत की रक्षा नहीं कर पायी इसलिए जनता ने उन्हें घर बिठा दिया लेकिन हम पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाते हैं’।

पाकिस्तान द्वारा राहुल केजरीवाल की तारीफ किए जाने पर नड्डा ने कहा कि ये उनकी राष्ट्रीयता पर प्रश्नचिह्न है। स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर दोटूक करते हुए नड्डा ने कहा कि ये पूरा मामला आप के चरित्र को बताता है। जब फंसते हैं तो कहते हैं बीजेपी ने षड्यंत्र किया। केजरीवाल को ज़मानत दिए जाने पर कहा कि सिर्फ चुनाव के लिए केजरीवाल बाहर निकले हैं और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन्हें फिर जेल जाना पड़ेगा।

केंद्र द्वारा ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग किए जाने के आरोप पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ईडी ने जिन पर भी आरोप लगाये उन्हें कोर्ट से रियायत नहीं मिली। बुरे काम करके पकड़े जाने पर दोष दूसरे पर डालना ठीक नहीं’। राहुल गांधी पर सीधे हमलावर जेपी नड्डा ने कहा कि गरीबी हटाने से पहले राहुल गरीबी का ‘ग’ समझ लें। गहराई से राहुल कुछ समझते ही नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की पार्टी से मुखालफत पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, छह एमएलए ने वजह समझी और खिलाफ हो गए। कांग्रेस से अपना परिवार नहीं संभलता तो हम क्या करें। नड्डा ने कहा कि हिमाचल में विधानसभा की सभी 6 सीटें और लोकसभा की सभी 4 सीटें बीजेपी ही जीतेगी।

देश में चुनाव के नतीजों पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ओडिशा में 21 सीटें जीतेगी, बंगाल में सीटों की संख्या इस बार बढ़ेगी जबकि तेलंगाना में इस बार बीजेपी को दोगुनी सीटें मिलेंगी। इसी तरह तमिलनाडु में 3-4 सीटें और केरल में भी 2 से 3 सीटें बीजेपी को मिलेंगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics