नई दिल्ली (ईएमएस)। वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि संसद में कानून पर चर्चा के दौरान ‘तथ्यों के अभाव’ से जूझ रहे थे, वे अब सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं। ये कानून लूट मचाने वाली सेना पर मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक है।
पूर्व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम लूटने वाली सेना पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जो लोग व्यवस्थित लूट में लगे थे, वे असहाय हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ, ‘तुष्टीकरण में माहिर’ लोग रो रहे हैं। नकवी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम आस्था की रक्षा और वक्फ प्रणाली में सुधार के लिए है।
उन्होंने कहा, यह अधिनियम किसी धर्म के लिए नहीं बल्कि देश के लिए है। यह किसी धर्म या धार्मिक स्थल को नुकसान नहीं पहुंचाता है। नकवी ने कहा कि यह अधिनियम मौजूदा वक्फ व्यवस्था के भ्रम, विरोधाभास और संघर्ष को दूर करेगा तथा सुधार और सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेगा। भाजपा नेता ने कहा, जो लोग संसद में वक्फ संशोधनों पर चर्चा के दौरान तर्क की कमी और तथ्यों के अभाव से जूझ रहे थे, वे अब सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं। इन लोगों ने संवैधानिक सुधार पर सांप्रदायिक हमला किया है।
#anugamini
No Comments: