मुंबई (ईएमएस) । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों पर वोट जिहाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष बड़े पैमाने पर वोट जिहाद करने की तैयारी में हैं। महाराष्ट्र के मतदाता इस साजिश को समझें और इसे नेस्तनाबूद करें।
राज्यसभा सदस्य त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय स्वाभिमान के मुद्दे पर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) वाले कुछ नहीं बोलेंगे, क्योंकि इससे वोट बैंक पर चोट पहुंचेगी। विपक्ष के बहराइच की घटना पर चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि कोई इस पर क्यों नहीं बोल रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लेबनान, फिलिस्तीन पर ये लोग हैशटैग चलाते हैं, लेकिन देश के अंदर की घटनाओं और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साध लेते हैं।
सांसद त्रिवेदी ने मुंबई में पत्रकार वार्ता की और केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा-महायुति चार प्रमुख मुद्दों समृद्धि, सुरक्षा, सद्भाव और स्वाभिमान के साथ मतदाताओं के सामने जा रही है। हमारी सरकार के सत्ता में आने से पहले एमवीए सरकार के दौरान महाराष्ट्र निवेश के मामले में पिछड़ गया था। कर्नाटक, गुजरात आगे चल रहे थे। हमारे समय में 2023-24 में महाराष्ट्र में 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये और कर्नाटक में सिर्फ 54 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा, रो रो सेवा, रोप वे जैसे विकास कार्यों के अलावा महायुति सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहन जैसी योजनाएं शुरू की जिससे महिलें सशक्त होंगी। वहीं, सामाजिक समरसता के लिए दलित चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, बार्टी सेंटर में कौशल्य, डॉ. आंबेडकर से संबंधित स्थान पर पंचतीर्थ का निर्माण, डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर जहां रहते थे लंदन के उस निवासस्थान को एक स्मारक बनाया गया है। इससे पता चलता है कि भाजपा-महायुति सरकार विश्वसनीय है।
#anugamini
No Comments: