नई दिल्ली , 04 फरवरी । उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। पत्र में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों की स्थिति निराशाजनक है।
पत्र में उन्होंने कहा ‘स्वास्थ्य विभाग के तहत अस्पतालों की दयनीय स्थिति के संबंध में अपनी गहरी निराशा और चिंता व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं। भले ही इसके विपरीत बड़े-बड़े दावे आप और आपके मंत्रियों द्वारा लगातार किए जाते रहे हैं, लेकिन दिल्ली के सरकारी अस्पतालों की निराशाजनक स्थिति पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा की गई तीखी टिप्पणियों को उजागर किया गया है। अस्पतालों की बदहाली और बढ़ती जा रही है।’ (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: