सुल्तानपुर, 11 मई । भाजपा नेता और सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने अपने बेटे के लोकसभा टिकट कटने के कारण का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वरुण गांधी कभी-कभी सरकार की आलोचना करते थे, शायद यही वजह होगी कि उन्हें इस बार टिकट नहीं मिल पाया। हालांकि. यह जरूर है कि वे बिना इसके भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वरुण सुलतानपुर आना चाहते हैं और मेरे लिए प्रचार करना चाहते हैं लेकिन अभी तक इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने शनिवार को एक साक्षात्कार दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने चुनावों में सिर्फ स्थानीय मुद्दों पर बात करती हूं। मैं उन काम का जिक्र करती हूं, जिन्हें मैंने किया है और जिन्हें में भविष्य में पूरा करूंगी। यकीन मानिए, लोगों को राष्ट्रीय मुद्दों से कहीं अधिक रूचि स्थानीय मुद्दों में है। राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर लोग बहुत खुश हैं। लेकिन चुनाव में यह नहीं है। राम लोगों के दिल में हैं।
मेनका गांधी ने विरासत कर का मुद्दा उठाने के लिए कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह अनुचित था। मैं पूरी तरीके से विरासत कर के खिलाफ हूं।
मेनका गांधी ने कहा कि मोदी कार्यकाल में कई योजनाएं हैं, जिससे जमीनी स्तर पर फर्क पड़ा है। राशन देने से निश्चित रूप से मदद मिली है। लोगों को पक्के घर मिल रहे हैं। इससे बहुत प्रभाव पड़ा है। क्या एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेगी, इस पर उन्होंने कहा कि हां ऐसा लगता है। एनडीए सत्ता में आई तो क्या वे फिर से मंत्री बनेंगी, इस पर गांधी ने कहा कि मुझे कोई अंदाजा नहीं है। मैं यह निर्णय लेने वाली नहीं हूं।
मेनका गांधी, लंबे समय से सुल्तानपुर से सांसद है। वे इस बार भी भाजपा के टिकट से मैदान में उतरी हैं। उनके सामने समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद हैं। 2019 में उन्होंने बसपा के चंद्रभद्र सिंह को हराया था। इस बार, यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: