sidebar advertisement

Upendra Kushwaha ने काराकाट लोकसभा के लिए किया नामांकन, बोले- लोगों का भारी जन समर्थन मिल रहा है मुझे

काराकाट , 10 मई । रोहतास जिले में एक जून को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के चौथे दिन काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया। कुशवाहा ने नामांकन से पूर्व महायोगी पायलट बाबा धाम और मां ताराचंडी के दरबार में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जिला मुख्यालय सासाराम में स्थापित विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद मांगा। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन के दौरान भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सह गोपाल नारायण सिंह, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और अन्य मौजूद रहे।

जिला समाहरणालय पहुंचते ही उपेंद्र कुशवाहा अपने प्रस्तावकों के साथ सीधे निर्वाचन हेल्प डेस्क पर पहुंचे। जहां बारी-बारी से सभी काउंटरों पर उनके फॉर्म आदि की जांच कर प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कक्ष में भेजा गया। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद कक्ष से बाहर निकलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नामांकन को लेकर एनडीए समर्थकों में काफी उत्साह है और लोगों का भी भारी जन समर्थन मुझे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मां ताराचंडी और महायोगी पायलट बाबा के आशीर्वाद से हमारी जीत पक्की है और नामांकन को लेकर सुअरा हवाई अड्डे पर आयोजित जनसभा में भी प्रदेश के कई दिग्गज नेता आ रहे हैं।

इधर, उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन में पहुंचे भारी संख्या में वाहनों के काफिले और समर्थकों के कारण पुराने जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं, पुलिस को भी भीड़ को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए। हालांकि पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित कर लिया गया। नामांकन करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा सीधे सुअरा हवाई अड्डा के लिए रवाना हो गए।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics