sidebar advertisement

गलत काम करने वालों को कीमत चुकानी होगी : पीयूष गोयल

नई दिल्ली , 28 मार्च । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को इस आरोप को खारिज कर दिया कि सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि जिन लोगों ने गलत काम किया है उन्हें अपनी करनी की कीमत चुकानी होगी।

उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी – केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) – अपना काम करेंगे और उन लोगों को माफ करने का कोई सवाल ही नहीं है, जिन्होंने गलत काम किया है।

गोयल सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वालों को छूट देने से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने यहां मीडिया के कार्यक्रम में कहा, “हमें भारत को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाना है। वे (विपक्ष) अपने भ्रष्टाचार को बचाना चाहते हैं और हमें उसे जड़ से मिटाना है… उन्होंने जो भी गलतियां की हैं, उन्हें उनकी सजा भुगतनी होगी और कानून आपको पकड़ेगा, कानून उन लोगों को पकड़ रहा है जिन्होंने गड़बड़ियां की हैं।’’

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में निर्वाचन आयोग से संपर्क कर आरोप लगाया कि विपक्षी दलों को दबाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसी का उपयोग किया जा रहा है।

विपक्षी दल के इस आरोप पर कि भाजपा एक ‘वॉशिंग मशीन’ है, गोयल ने कहा, “यह आरोप गैर-जिम्मेदाराना और अनावश्यक है।”

उन्होंने कहा कि किसी के भी खिलाफ सभी मामले अपने उचित तरीके से चल रहे हैं और कानूनी प्रक्रिया से कोई भी नहीं बच सकेगा। उन्होंने कहा, “अदालतें फैसला करेंगी, जांच एजेंसी अपना काम करेंगी। जिसने भी गलत किया है, उसे माफी का कोई सवाल ही नहीं है।”

इस सवाल पर कि क्या भाजपा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पार्टी में स्वागत करेगी, गोयल ने कहा, ‘‘हमें ऐसे लोगों की तलाश है जो दमदार हों, जिनसे पार्टी को फायदा हो।’’

मौजूदा लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के भाजपा के लक्ष्य के संबंध में उन्होंने कहा कि इसे हासिल किया जा सकता है क्योंकि “मोदी है तो मुमकिन है।”

राज्यसभा सदस्य गोयल मुंबई (उत्तर) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics