sidebar advertisement

खुद की सरकार होटल से चलाने वाले अब सवाल उठा रहे : भजनलाल शर्मा

चित्तौड़गढ़ (एजेन्सी) । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ‘संकल्प पत्र’ में किये गये एक-एक वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हमारा एक-एक कार्यकर्ता राजस्थान की जनता के पास गया था और उसने संकल्प पत्र के माध्यम से जनता से जो वादा किया था। मैं आपको आज विश्वास दिलाना चाहता हूं हमारी सरकार उस एक-एक वादे को पूरा करेगी।

भजनलाल शर्मा ने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नेताओं की ‘बाड़ेबंदी’ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके (कांग्रेस) नेता जब समय मिला तब होटलों में बंद थे और अभी हमसे कह रहे है मुख्यमंत्री और मंत्री जी भ्रमण कर रहे हैं। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार पिछले नौ महीने से हर मुद्दे पर विफल है और भाजपा केवल भ्रमण, भाषण और लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है।

भजनलाल शर्मा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ नेता हैं जिन्होंने जब कुछ समय मिला तब वे होटलों में बंद थे और अभी हमसे कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सात दिन की समयसारिणी है… सोमवार, मंगलवार बुधवार हमारे मंत्री सचिवालय में बैठेंगे, दो दिन के लिये वे राजस्थान के पूरे क्षेत्र में जायेंगे, एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। उन्होंने चित्तौड़गढ़ के अनगढ़ बावजी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कहा कि आपने तो होटलों में मौज की थी। हमारे मंत्री एक-एक ढाणी, गांव और पूरे राज्य में जा रहे हैं….आपकी तरह होटलों में नहीं हैं।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों की करीब आठ करोड़ जनता के विकास एवं कल्याण के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार ठोस कार्य योजना पर काम कर रही है और 2027 तक किसानों को दिन के समय में भी बिजली उपलब्ध हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार के कृतसंकल्पित होने का दावा करते हुए कहा कि हमने ‘हरियालो राजस्थान’ के अंतर्गत सात करोड़ से अधिक पेड़ लगाए हैं और एक दिन में दो करोड़ पेड़ लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। पांच साल में 50 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का हमने लक्ष्य भी निर्धारित किया है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics