वाराणसी, 14 अप्रैल । भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि इसमें बेरोजगारी को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया है।
अजय राय ने आगे कहा कि देश में 42 प्रतिशत नौजवान सड़कों पर घूम रहे हैं। भाजपा ने 2014 में वादा किया गया था कि मोदी की सरकार बनने के बाद महंगाई और बेरोजगारी को खत्म कर दिया जाएगा। इस सरकार को 10 साल होने को है लेकिन अभी तक कुछ भी काम नहीं हुआ है।
इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो पा रहा है। अस्पताल में मरीज के घर वालों को भगा दिया जा रहा है।
‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के सवाल पर अजय राय ने कहा कि देश में हर स्तर के चुनाव की अलग-अलग संरचनाएं तैयार की गई हैं।
कांग्रेस के न्याय पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान, व्यापारी, महिलाओं, सर्वसमाज और अल्पसंख्यक को न्याय पत्र में जगह और सम्मान दिया गया है। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: