पूरे देश को एनडीए की नीतियों और उनके काम पर विश्वास : जयंत चौधरी

नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार में मंत्री और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शनिवार को तहव्वुर राणा, पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा, वक्फ कानून और जातिगत जनगणना समेत तमाम कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। जयंत ने कहा कि, पूरे देश को एनडीए की नीतियों और उनके काम पर विश्वास है। हम एआईएडीएमके के साथ मिलकर तमिलनाडु में भी एनडीए की सरकार बनाएंगे।

आतंकी तहव्वुर मामले पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता जो बयान दे रहे है उनको नहीं मालूम कि वह कितनी सेंसिटिव बातें कर रहे है। कनाडा ने तहव्वुर को संरक्षण दिया। उसे भारत लाया गया है और पूछताछ हो रही है। इसमें किसी को क्या दिक्कत हो रही है। जो भी संभव हो पाया है वह सब भारत सरकार के काम का ही नतीजा है।

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार अगर सही समय पर निपटती तो ये सब नहीं होता। इससे साफ होता है कि इस हिंसा में राज्य सरकार की शह है।नए वक्फ बिल पर जयंत चौधरी ने कहा, लोकतंत्र की प्रक्रिया के तहत ये बिल पास हुआ है। मदनी साहब भी ये समझते है। इसलिए किसी उत्तेजना में आकर फैसला न लें इस बिल को लेकर लोगों को भड़काया गया। सरकार ने बहुत होमवर्क के बाद ये कानून बनाया है। इसको वक्त दें। ज़मीन पर इसका पॉज़िटिव प्रभाव दिख रहा है।

जयंत चौधरी ने जातिगत जनगणना के सवाल पर कहा कि, यह बहुत जटिल मुद्दा है। लेकिन कांग्रेस की ये बात समझ से परे है कि जातिगत जनगणना से सब बदल जायेगा। पता नहीं क्यों ये लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं, सड़क पर नमाज पढ़ने और यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा, मुसलमानों को लेकर मेरे सवाल और ट्वीट इसी तरह जारी रहेंगे, पुलिस को सुधारा जाना चाहिए। बाकी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्य सरकार की हैं।

शनिवार को आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विभिन्न राज्यों के पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाई। इनमें हरियाणा के चरखी दादरी के पूर्व विधायक जगजीत सिंह सांगवान, नदबई, राजस्थान के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह आवाना, तेलंगाना के पूर्व विधान परिषद सदस्य कपिलावई दिलीप कुमार, बहुजन समाज पार्टी-मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इसाम सिंह मौर्य के साथ तमाम कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी के विचारों का स्मरण करते हुए राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आगामी 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने की घोषणा भी की है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics