मंडी, 18 मई । मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत का कहना है कि विक्रमादित्य सिंह से अपने मंत्रालय सही ढंग से संभाले नहीं जा रहे और चले हैं एमपी बनने। यह बात उन्होंने आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जैदेवी में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। कंगना ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह के परिवार के पास छह बार सीएम की कुर्सी, आठ बार एमपी की कुर्सी रही। खुद वह प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और उनकी माता प्रदेशाध्यक्ष हैं, लेकिन फिर भी इस परिवार की कुर्सी की भूख नहीं मिट रही।
इतनी मेरी उम्र नहीं हुई जितना इस परिवार ने कुर्सी पर राज कर लिया। कंगना ने कहा कि परिवारवाद की दीमक ने इस देश को खोखला कर दिया है। देश में गांधी परिवार है तो प्रदेश में वीरभद्र परिवार है, इससे बाहर दूसरों को मौका ही नहीं दिया जा रहा है। कंगना ने पूछा कि क्या प्रदेश के बाकी युवा इस काबिल नहीं कि वे भी चुनकर आ सकें, क्या इसी परिवार का ठेका ले रखा है।
कंगना रणौत ने कहा कि मुझे मुंबई से आई कोई चीज कहने वाली प्रतिभा सिंह की बेटी भी आजकल चुनाव प्रचार में हैं। क्या वो भी एक चीज है और उसे भी देखने के लिए लोग आ रहे हैं। आज प्रतिभा सिंह को महसूस हो रहा होगा कि किसी की बेटी का अपमान करना क्या होता है। प्रदेश के लोग अब इस परिवार की करतूतों का सही ढंग से जान चुके हैं और अब इनके बहकावे में नहीं आने वाले। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: