sidebar advertisement

फडणवीस व औरंगजेब का शासन एक जैसा : हर्षवर्धन सपकाल

पुणे (ईएमएस) । महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को राज्य मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि फडणवीस का प्रशासन मुगल सम्राट औरंगजेब के प्रशासन के जैसा ही है। इससे पहले इस बयान पर सत्तारूढ़ गठबंधन ने तीखा हमला किया था, जिसमें सपकाल पर फडणवीस का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था और कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

पत्रकारों से बात करते हुए सपकाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार की आलोचना की और कहा कि महाराष्ट्र को पूर्णकालिक गृह मंत्री की जरूरत है। वर्तमान में गृह विभाग का जिम्मा सीएम फडणवीस के पास है।

सपकाल ने कहा, बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई, पुणे में एक महिला के साथ बलात्कार किया गया और परभणी में हिंसा हुई। बीड में कोई पुलिस व्यवस्था नहीं बची है। राज्य में तुगलकी शासन है। मैं अपने बयान पर कायम हूं कि फडणवीस और औरंगजेब का प्रशासन एक जैसा है।

राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर और देश के प्रमुख वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र पुणे के बारे में बोलते हुए सपकाल ने कहा कि कुछ लोग इसकी संस्कृति को बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुणे में भारी मात्रा में ड्रग्स गुजरात से आ रही है, लेकिन पुलिस इस संबंध की जांच नहीं कर रही है।

सपकाल ने कहा, गृह विभाग शहर पर ध्यान नहीं दे रहा है। महाराष्ट्र में पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं है। फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि राज्य को पूर्णकालिक गृह मंत्री की जरूरत है।

पूर्व विधायक रवींद्र धांगेकर के कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर सपकाल ने कहा, एक व्यक्ति जिसे चुनाव लड़ने के तीन अवसर (विधानसभा उपचुनाव, लोकसभा और 2024 में विधानसभा चुनाव) मिले, वह फिर भी सत्ता के पीछे भागा। विचारधारा का कोई महत्व नहीं बचा है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics