बैतूल, 14 नवम्बर (एजेन्सी)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं का नाम लिए बगैर बड़ा हमला बोला और कहा कि मूर्खों के सरदार को देश की उपब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी है।
मध्य प्रदेश के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए पिछले दिनों राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसा और कहा कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि, सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है। आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव है, मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने के लिए। नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने के लिए है। कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को मध्य प्रदेश से दूर रखने के लिए है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते। मोदी की गारंटी का मतलब है, गारंटी पूरी होने की गारंटी।
कांग्रेस पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे, लेकिन, सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा। कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती। पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए। दूसरी तरफ भाजपा है, जो जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है।
भाजपा की पहल का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह है, इसलिए जब मौका आया, तो भाजपा ने आपके गौरव को मान दिया, आपकी भावनाओं को समझा, इसलिए एक आदिवासी गांव में पैदा हुई बेटी, गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी द्रौपदी मुर्मू आज देश की राष्ट्रपति हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं। भाजपा सरकार देश भर में आदिवासी संस्कृति, आदिवासी सेनानियों के भव्य स्मारक बना रही है। कांग्रेस ने कभी आदिवासी वीरों को याद नहीं किया। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासी समाज के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की एक बहुत महत्वपूर्ण योजना भी केंद्र सरकार शुरू करने जा रही है।
भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा ने हर क्षेत्र, हर वर्ग के लिए शानदार संकल्प पत्र जारी किया है। ये संकल्प पत्र मध्य प्रदेश के लोगों का विकास पत्र है। हर आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक में एकलव्य आवासीय विद्यालय, हर आदिवासी जिले में एक मेडिकल कॉलेज, लाडली बहनों को आर्थिक सहायता के साथ पक्के आवास, किसानों के धान और गेहूं की एमएसपी के लिए भी भाजपा की गारंटी की चारों तरफ वाहवाही हो रही है।
कांग्रेस पर प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि हार तय देख, कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है। मैं एमपी के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों से कहूंगा कि कांग्रेस की धमकियों से डरने की जरुरत नहीं, आप ईमानदारी से काम करते रहें।
No Comments: