शॉट गन शूटिंग रेंज का सपना होगा पूरा : श्रेयसी सिंह

पटना । खेल मंत्री श्रेयसी सिंह आज अपना पदभार ग्रहण करने के लिए विकास भवन पहुंची थी। उन्होंने अपने ओलिंपिक के जर्सी को पहनकर पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कोच, खिलाड़ियों, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के साथ एक इंटरएक्टिव सेशन भी किया। उन्होंने कहा कि मुझे खेल विभाग में खिलाड़ी के साथ-साथ इस विभाग के मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

बिहार में खेल और खेल प्रेमियों को बढ़ावा दिया जाएगा। खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर जो बन चुका है उसके मेंटेनेंस के पॉलिसी को दुरुस्त की जाएगी। नए आधारभूत संरचना को भी धरातल पर उतारा जाएगा।

2036 में भारत में ओलिंपिक होने की उम्मीद की जा रही है और उसमें बिहार के खिलाड़ी जरूर पदक लेकर आएंगे। अपने 18 साल का खिलाड़ी के रूप में करियर और 6 साल के राजनीति में अनुभव को मिलाकर इस विभाग को आगे ले जाने के लिए अपना 100% दूंगी। मेरी जिम्मेदारी जमुई विधानसभा से निकालकर पूरे बिहार की हो गई है। मैं वादा करती हूं कि बिहार के खेल और खिलाड़ियों का स्तर ऊंचा करूंगी। खिलाड़ियों के लिए जो योजनाएं हैं उसे भी धरातल पर उतारूंगी।

आज बिहार में इंटरनेशनल क्रिकेट और हॉकी स्टेडियम है। बाहर से आए खिलाड़ी यहां के ग्राउंड, स्टेडियम और संस्कृति की तारीफ कर कर गए हैं। खेल में बिहार का बढ़ता स्तर दिखना शुरू हो गया है। बिहार में शॉट गन शूटिंग रेंज का सपना जल्द पूरा होगा।

खेल मंत्री ने कहा कि बिहार से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा तलाशने और तराशने के लिए नेशनल गेम्स की तर्ज़ पर अगले साल जनवरी फरवरी से हर दो साल पर बिहार स्टेट गेम्स का आयोजन किया जाएगा, ताकि गांव-गांव से प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सके।

वहीं, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने खेल मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आज बिहार की खेल मंत्री बनीं हैं। एक महिला खिलाड़ी को राज्य का खेल मंत्री बनाने वाला देश का पहला राज्य बिहार है। बिहार इतिहास लिखता नहीं रचता है।

#anugamini #bihar

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics