मुजफ्फरपुर, 13 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है। कौन है, जिसके हाथों में हम देश की बागडोर दें, इसका निर्णय करने का चुनाव है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश कमजोर, डारपोक और अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता। ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं हैं, अरे भाई, हम पहना देंगे। उन्होंने कहा कि उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है। अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं। पीएम मोदी आज सोमवार को मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के पताही हवाईअड्डे पर बीजेपी उम्मीदवार राजभूषण निषाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में लोगों से पूछा कि आप अपने मोहल्ले में ढीला-ढाला पुलिसवाला पसंद करते हैं? ढीला-ढाला शिक्षक पसंद करते हैं? शिक्षक भी आपको मजबूत चाहिए। पुलिसवाला भी मजबूत चाहिए। तो फिर देश का प्रधानमंत्री मजबूत होना चाहिए या नहीं? डरपोक प्रधानमंत्री देश चला सकता है? आप कल्पना कर सकते हैं कि यह लोग इतने डरे हुए हैं कि इनको रात में सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है। अब ऐसी पार्टियां और ऐसे नेता जिनको रात में भी सोते-सोते पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई दे क्या ऐसे लोगों को देश दे सकते हैं?
पीएम मोदी ने कहा कि कोई मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा। कोई सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा। लेफ्ट वाले तो भारत के परमाणु हथियारों को ही खत्म करना चाहते हैं। ऐसा लगता कि इंडी गठबंधन वालों ने भारत के खिलाफ ही किसी से सुपारी ले ली है। क्या ऐसे स्वार्थी लोग राष्ट्र रक्षा के लिए कड़े फैसले ले सकते हैं क्या? पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरे बिहार और देश में बीजेपी-एनडीए के पक्ष में आंधी चल रही है। उन्होंने बिहार के लोगों को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि राज्य में एक समय ऐसा भी था, जब शाम होते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था। पीएम मोदी ने कहा कि जंगल राज की कहानी कितनी भयानक थी, इस बात की जानकारी पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को नहीं होगी, वे अपने माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी समेत अन्य बड़े-बुजुर्गों से पूछे। जंगल राज ने बिहार को विकास के मामले में कई दशक पीछे छोड़ दिया। उस दौरान नक्सलवाद का भी कई जिलों में प्रभाव था, लेकिन अब नक्सलियों का प्रभाव कम हुआ है।
एलईडी बल्ब की कीमत 400 से घटकर 40-50 रुपये हुई
पीएम मोदी ने कहा कि हर परिवार की बचत बढ़ाने वाली एक और गारंटी मोदी ने दी है। अब बिहार में जितने भी बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर है। उनके इलाज की जिम्मेदारी दिल्ली में बैठा आपका बेटा उठाएगा। 70 साल के ऊपर के लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। कांग्रेस के समय में एक एलईडी बल्ब 400 रुपये में आता था। मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40 से 50 रुपये कर दी।
डबल मुनाफा वाली योजना बनाई, बिजली बिल जीरो हो जाएगा
पीएम ने कहा कि मोदी ने आपका डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है। इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। इस योजना का नाम है- ‘पीएम सूर्यघर योजना’। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी। जितनी बिजली चाहिए, आप इस्तेमाल करो, बची हुई बिजली सरकार को बेच दो, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में आमदनी भी।
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों युवाओं को नौकरी दी गई
पीएम मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों युवाओं को नौकरी दी गई। बिहार में आठ नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए। दस हजार से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं। राज्य के कामों में 60 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। आज देश में कॉमन सर्विस सेंटर चल रहे हैं। यह देश के नौजवान नहीं चला रहा तो कौन चला रहा।
अब 50 हजार की आय पर एक पैसा टैक्स नहीं होगा
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाये जात है। तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो। आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा। तब गरीबों के हाथ में मोबाइल नहीं थे। अब हर हाथ में मोबाइल है। तब गरीब परिवार के लिए रसोई चलाना मुश्किल था।
#anugamini
No Comments: