sidebar advertisement

तेजस्वी को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं : Dilip Jaiswal

कोई भी भ्रष्टाचारी देश में नहीं बचेगा

पटना । 4 सीटों पर हो रहे बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों को बुलाया गया। बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चार विधानसभा का उपचुनाव होना है और उन चार विधानसभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक हुई है कि आगे के रणनीति पर कैसे काम होना है। उम्मीदवारों को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा की किस सीट पर कौन लड़ेगा यह अंदरूनी तय हो गया है जल्द ही आपको बता दिया जाएगा।

तेजस्वी ने कहा कि आरक्षण का जो दायरा बिहार में बढ़ाया गया है उसको अगर नीतीश कुमार नौंवी अनुसूची में शामिल नहीं करा पाते हैं तो एनडीए से अलग हो जाएं। इस सवाल के जवाब में दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी और उनके परिवार को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि जब तक वह लोग सत्ता में रहे उनको आरक्षण का याद नहीं आया। जब तक लालू यादव जी सत्ता में रहे तब तक कोई आरक्षण देने का काम किया क्या? जो व्यक्ति जो आज तक आरक्षण देने का काम नहीं किया वो अब दूसरे के बांसुरी पर ताल दे रहा हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आरक्षण का मुद्दा आया। आरक्षण विधानसभा, विधान परिषद में पास हुआ और उसको कैसे अमली जामा पहनाना है उसकी चिंता भी नीतीश कुमार का नेतृत्व कर रहा है। मैं बार-बार बोल रहा हूं सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि अभी इस पर हम सितंबर में सुनवाई करके फैसला लेंगे। लालू यादव जी को या तेजस्वी यादव को आरक्षण पर बोलने का कोई हक नहीं है। यह लोग सिर्फ आरक्षण के नाम पर जाति को बांटने का काम करते हैं। इन लोगों को कोई भी पिछड़ों से प्यार नहीं है। तेजस्वी यादव विपक्ष में है उनके पास कोई काम नहीं है तो कोई रोजगार तो ढूंढेंगे।

राहुल गांधी को ED का डर सताने पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस देश में जो भी गलत करेगा नरेंद्र मोदी का तीसरा जो काल जिसमें उन्होंने सत्ता संभाला है, उनका यह प्रतिबद्धता है कोई भी भ्रष्टाचारी देश में नहीं बचेगा। राहुल गांधी जी अपना खुद मूल्यांकन करें। अगर उन्होंने कोई गलती किया है या कोई भी हो उन पर कोई भी एजेंसी नियमानुकूल कार्रवाई करेगा। बिहार के एसीएस संजीव हंस पर हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्रवाई बिहार में शुरू हो गया है। अभी तो एक संजीव हंस है। आने वाले दिनों में सब चूहा दानी में फसेंगे। हमने चूहेदानी को तैयार कर लिया है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics