मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का लक्ष्य : मोहन यादव

भोपाल (ईएमएस)। देश में दूसरी श्वेत क्रांति का आगाज होने जा रहा है और मध्य प्रदेश इसका ध्वजवाहक बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के आतिथ्य में हुए राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़ाकर 20 फीसदी करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुउद्देशीय समितियों से माध्यम से हमारे भी घर की आय का बड़ा स्रोत दूध उत्पादन है। मध्य प्रदेश में कम से कम 25 और अधिकतम 200 गाय, जो किसान पालेंगे, उन्हें अनुदान दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सहकारिता और डेयरी क्षेत्र में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गौ-पालन और दुग्ध उत्पादन हर घर की आय में वृद्धि का प्रमाणिक स्त्रोत है। सरकार हर घर गोकुल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है और किसानों की जिंदगी बेहतर करने के लिए उनका दूध सरकार खरीदेगी।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने ‘दुग्ध उत्पादन ‘को बढ़ावा देने के लिए “डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना” शुरू करने का निर्णय लिया है।

सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए कहा कि “वे पारस की तरह हैं, जिनके हाथों में कोई भी विभाग आते ही ‘सोना’ बन जाता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि अब सहकारी समितियों के माध्यम से पेट्रोल पंप, दवाइयों की दुकान, रेल टिकट बुकिंग और फैक्ट्रियों का संचालन भी संभव होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में फैक्ट्रियों के संचालन को लेकर भी सहकारी समितियों से समझौते हुए हैं।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के निदेशक डॉ. निमेश शाह ने कहा कि एनडीडीबी, मध्य प्रदेश सरकार और 6 दुग्ध संघों के बीच सहकार्य अनुबंध (एमओयू) किया गया है। राज्य सरकार ने संगठित बोर्ड के माध्यम से दूध उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए अनुबंध की सहमति प्रदान की है। इस अनुबंध से किसानों को प्रशिक्षण देना, दूध उत्पादों की मार्केटिंग सहित अनेक कार्य किए जाएंगे। राष्ट्रीय डेयरी प्लान श्वेत क्रांति 2.0 के लक्ष्यों में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित करना शामिल है। एनडीडीबी दूध उत्पादक किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्यप्रदेश डेयरी फेडरेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इन समझौतों का उद्देश्य “श्वेत क्रांति 2.0” के तहत दूध उत्पादन, प्रोसेसिंग और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कार्य करना है।

पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिये स्वीकृत ऋण पत्र भी वितरित किए। इसमें जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिये 15 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिये 60 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण प्रदान किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिये 120 लाख रूपये का प्रोजेक्ट ऋण प्रदान किया गया।

दुग्ध सहकारी संस्था टीलाखेड़ी जिला भोपाल के सचिव महेश वर्मा को माइक्रो एटीएम और पैक्स सांकलखेड़ा खुर्द के कृषक यश रघुवंशी को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। पैक्स सुसनेर जिला आगर-मालवा के समिति प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप आवंटन का एलओआई दिया गया। साथ ही जन औषधि केन्द्र पैक्स कुआं जिला कटनी के समिति प्रबंधक अजय कुमार नायक को ड्रग लाइसेंस प्रदान किया गया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics