sidebar advertisement

2047 तक सपा को सैफई पहुंचा देना है : केशव प्रसाद मौर्य

हरदोई (ईएमएस) । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2047 तक सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा देनी है। 2027 के चुनाव की आहट आने लगी है। 2027 में 2017 को दोहराना है और भाजपा के खाते में 300 से अधिक सीटें लानी हैं। ऐसे ही 2047 तक सपा की साइकिल को चलने लायक नहीं छोड़ना है और पंचर कर सैफई पहुंचा देना है।

उप मुख्यमंत्री शनिवार को विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ के मुरादपुर गांव में चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव 2027 की होर्डिंग लगवाने लगे हैं। वह फर्जी पीडीए की बात करते हैं। पीडीए का मतलब परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है। कहा कि अखिलेश यादव गुंडा-माफिया, दंगाइयों का भला कर सकते हैं। यूपी को बर्बाद करने वाले अखिलेश यादव हैं।

उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक ने बुद्धम शरणम गच्छामि के बाद साम्राज्य की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ठीक वैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश नंबर बनेगा तो उत्तर प्रदेश नंबर एक हो जाएगा। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं में लोगों को लाभान्वित कर रही है। विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश बनाना है। जिसके लिए 2047 तक आशीर्वाद मांगते रहेंगे और उसके बाद आप आशीर्वाद स्वयं देंगे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन का काम किया है जबकि विपक्षी दुष्प्रचार करते हैं। सपा की गुंडागर्दी, दंगा समाप्त करने का काम आपसभी ने कमल की बटन दबाकर किया है। कहा कि आप मेरा सिर मत झुकने देना और आपका सिर हम नहीं झुकने दूंगा। कहा कि अखिलेश यादव के संस्कार ऐसे ही हैं कि वह मुझे गाली और अपशब्द ही बोलते हैं। हम गाली नहीं देंगे, अपमान नहीं करेंगे। जनता के बीच जाएंगे और कमल की बटन दबाने और साइकिल को पंचर कर सैफई भिजवाने का करने के लिए कहेंगे। प्रधानमंत्री के खिलाफ राहुल ने बोल-बोल कर भारत को कांग्रेस मुक्त बना दिया है। अधिकारियों से कहा कि कार्यकर्ता को मुझसे कम न समझें। सभा के बाद मीडिया से बातचीत में विधायक श्यामप्रकाश के बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य देश के नेता है वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे, इस पर बोले कि उन्होंने अपनी भावना व्यक्त की है, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है और वही आगे भी रहेंगे।

सभा को सांसद जय प्रकाश, विधायक श्याम प्रकाश, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, एमएलसी अशोक अग्रवाल, भाजपा जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम आयोजक चुन्नीलाल मौर्य, पुनीत मौर्य, सूरज कुशवाहा, जया, रवि वर्मा, राजकिशोर मौर्य आदि मौर्य समाज के लोगों ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। संचालन भाजपा महामंत्री सतेंद्र राजपूत ने किया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की। कहा कि प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को जोड़ने के लिए बुद्धा सर्किट बनवाया। जिससे भगवान बुद्ध को मानने वाले देश ही नहीं विदेशों से आने वाले लोगों को सुविधा हुई है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics