sidebar advertisement

एसजेसी कप-2 क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्‍न

सिलीगुड़ी । उत्तर बंगाल में पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब (एसजेसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय एसजेसी कप-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में एसजेसी सुपर किंग्स की टीम ने एसजेसी चैलेंजर्स को 3 रनों से मात देकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया जिनमें एसजेसी सुपर किंग्स, एसजेसी चैलेंजर्स, एसजेसी राइडर्स और एसजेसी सुपर जाइंट्स शामिल रहे।

शनिवार को प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए पहले क्वालिफाइंग मैच में एसजेसी चैलेंजर्स ने एसजेसी राइडर्स को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, दूसरे मैच में एसजेसी सुपर किंग्स सुपर ऑवर में एसजेसी सुपर जाइंट्स को मात देकर फाइनल में पहुंचा। रविवार को अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसजेसी सुपर किंग्स ने की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 148 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एसजेसी चैलेंजर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 145 रन ही बना पाई।

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में 20 नंबर वार्ड की काउंसिलर श्रीमती लक्ष्मी पाल, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के फुटबॉल सचिव सौरव भट्टाचार्य, विद्यालय क्रीड़ा परिषद के मदन भट्टाचार्य, विशिष्ट क्रीड़ा संगठक खोकन भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब के सचिव अंग्शुमान चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष इरफान आजम, संयुक्त सचिव तारक सरकार एवं अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टूर्नामेंट संजय मालाकार, मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अभ्र वरण चटर्जी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विश्वजीत सरकार, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर बिक्रम गुप्ता और सर्वश्रेष्ठ फिल्डर बिरेश्वर बनर्जी चुने गए।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics