पूर्णिया । व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे का नाम आने और रुपौली विधानसभा उप-चुनाव में बीमा भारती के राजद से नामांकन करने पर सांसद पप्पू यादव ने तीखा हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा कि पकड़े गए चारों आरोपी के अलावा उस केस में कई नकाबपोश हैं जो अब तक जांच के घेरे से बाहर हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि जो घटना घटित हुई है और जिस तरह से परिस्थितियां सामने आई है, इस जन्म में क्या 100 जन्म में भी मेरा सहयोग बीमा भारती को नहीं रहेगा। पूर्णिया की जनता की खुशी मेरे लिए प्राथमिकता है। मेरे लिए मेरा पद प्राथमिकता नहीं है। कांग्रेस कभी भी अपराधियों को सपोर्ट नहीं करती है। हम कांग्रेस से आग्रह करेंगे की ऐसे लोगों की मदद किसी हाल में न करें। जो पूर्णिया में आतंक का कारण बने।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस हत्या में मंत्री स्तर के लोग शामिल हैं। ऐसे में उनकी मांग है कि इस हाइप्रोफाइल केस की जांच पटना एसआईटी करे या फिर इस मामले की सीबीआई जांच हो। वे इस केस से जुड़े सभी सफेदपोशों को दुनिया के सामने लाकर रहेंगे।
पूर्णिया के अर्जुन भवन स्थित कार्यालय में पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 5 जून को भवानीपुर में हुए व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या में न सिर्फ ब्रोकर बल्कि वर्तमान मुखिया, पूर्व मुखिया, संजय ब्रोकर के अलावा 5 लोग शामिल हैं। वैसे तो जमीन से जुड़ा ये मामला 60 से 70 करोड़ का है, लेकिन 12 से 14 करोड़ रुपए यादुका को दिए जाने थे। इस जमीन का फर्जी एग्रीमेंट किसने कर लिया।
रुपौली विधानसभा उपचुनाव में बीमा भारती को राजद प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद पप्पू यादव ने बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा, वैसे तो राजद स्वच्छ राजनीति की बात करती है। मगर जिस प्रकार इस हत्याकांड में इतना कुछ होने के बाद भी बिना सोचे समझे जल्दबाजी में टिकट बांटा गया। इससे जनता में क्या संदेश गया। इस सीट पर महागठबंधन से CPI कैंडिडेट चुनाव लड़ना चाहते थे।
आरजेडी को सीपीई को सपोर्ट करना चाहिए था। उसके साथ खड़े रहने का वक्त था। मगर सीपीई की मांग टाली गई। बीमा भारती पर बोलते हुए कहा कि वे अगली बार भी महागठबंधन की उम्मीदवार हो सकती थी। आगे विधान चुनाव होने हैं, वे तब लड़ सकती थीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैं कंप्लीट रूप से इसकी जांच पटना एसआईटी से कराए जाने की मांग करता हूं। इसमें मंत्री स्तर के लोग शामिल हैं, इसलिए इसकी जांच या तो सीबीआई करें।
आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी इंवॉल्व है, मैं सबको सामने लाकर रहूंगा। ब्रोकर संजय का कनेक्शन किन मंत्री और किन विधायकों से है, इसकी जांच होनी चाहिए। संजय को फोन के माध्यम से 45 लाख रुपए भेजे गए हैं। इस केस में काफी कुछ सामने आ चुका है। तेजस्वी का नाम लिए बिना उन पर तीखे हमले करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो मर्डर करता है, वो नेता के साथ घूमता है।
एक सवाल का जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इस जन्म में तो क्या आगे 100 जन्म में भी मेरा सहयोग बीमा भारती को नहीं रहेगा। मेरे लिए जनता और उसका हित सर्वोपरि है। मैं कांग्रेस से भी अपील करता हूं कि ऐसे लोगों की मदद नहीं की जाए, जो पूर्णिया में आतंक का कारण बने। गठबंधन के बाकी दलों के हित की अनदेखी करती है।
#anugamini
No Comments: