sidebar advertisement

सत्ता में आते ही सिद्धारमैया सरकार ने खो दी लोकप्रियता : BS Yediyurappa

बेंगलुरु, 12 सितम्बर (एजेन्सी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक की सिद्धामैया सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही अपनी लोकप्रियता खो दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेता प्रशासन की विफलताओं के खिलाफ राज्यभर में यात्रा करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सूखे जैसे ज्वलंत मुद्दों के बावजूद सरकार उनका समाधान करने के बजाय जनविरोधी नीति अपना रही है। येदियुरप्पा ने कहा, ‘आज पार्टी के नेताओं की बैठक में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।’ उन्होंने कहा, ‘बहुत ही कम समय में इस सरकार ने अपनी लोकप्रियता खो दी है और ऐसी स्थिति में पहुंच गई है, जहां उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।’

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘राज्य सूखे से प्रभावित है। कई ज्वलंत मुद्दों के बावजूद यह सरकार उन पर ध्यान न देकर जनविरोधी नीति अपनाए हुए है।’भगवा पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने यह भी बताया कि यह फैसला लिया गया है कि गणपति उत्सव (18 सितंबर) के बाद भाजपा नेता राज्य भर में यात्रा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हम हर जिले में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेंगे और अपनी कार्ययोजना के अनुसार काम करेंगे।’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘चर्चा अभी भी जारी है। हमारी पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए हैं। हम आने वाले दिनों में अपनी कार्ययोजना पर फैसला करेंगे।’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics