ग्वालियर, 25 सितम्बर (एजेन्सी)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मानहानि के मामले में बीजेपी पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरी बीजेपी को आईएसआई का एजेंट बताया था, लेकिन इस पर किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ता आईएसआई के लिए जासूसी करते हुए पकड़े गए हैं और प्रकरण अभी लंबित है।
बता दें कि दिग्विजय सिंह पर आरएसएस को पैसे लेकर आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप के मामले में मानहानि का केस दर्ज किया गया था, जिस पर बयान देने वह ग्वालियर पहुंचे थे। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस कोई पंजीकृत संस्था नहीं है और न ही इसके कोई सदस्य हैं, फिर मानहानि का केस कैसे बनता है। ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए।
बता दें कि अगस्त 2019 में दिग्विजय सिंह ने भिंड जिले में आरएसएस पर पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगाए थे। इसी को आधार बनाकर ग्वालियर के एडवोकेट ने कोर्ट में दिग्विजय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा पेश किया था। दिग्विजय ने आरोप झूठे बताए हैं।
दिग्विजय ने कहा, 50 साल के मेरे राजनीतिक जीवन में बीजेपी के कई बड़े नेताओं से मधुर संबंध रहे। मेरा चरित्र और मेरा व्यवहार किसी को अपमानित करने का नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस पंजीकृत संस्था नहीं, उसकी सदस्यता नहीं है तो मानहानि कैसे हो गई। जबकि बीजेपी के शासन में ही मध्यप्रदेश पुलिस का एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड ने भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल के अध्यक्ष ध्रुव सक्सेना और सतना के बजरंग दल के अध्यक्ष बलराम सिंह और ग्वालियर के दो लोगों सहित करीब 14-15 लोग आईएसआई के लिए जासूसी करते हुए पकड़े गए। उनको अदालत में पेश किया गया, आज भी मामला लंबित है तो मैंने क्या गलत कहा है।
पूर्व सीएम दिग्विजय ने कहा, मैंने तो पूरी बीजेपी को नहीं कहा है। जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो पूरी भारतीय जनता पार्टी को आईएसआई का एजेंट और देश विरोधी कहा है। उनके बारे में किसी ने आपत्ति नहीं की। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को उन्हें झूठे प्रकरणों में फंसाने की आदत है। उन्होंने कहा कि बयानों को टैम्पेर करके गलत तरीके से पेश करने की उनकी आदत है। यही नहीं अनेक जगह पर उनके खिलाफ झूठे प्रकरण बना रहे हैं। लेकिन आज तक किसी भी मानहानि के प्रकरण में उन्हें सजा नहीं हुई और न ही दोषी पाया गया है।
दिग्विजय सिंह को बार-बार टारगेट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह (बीजेपी) मुझे बेहद प्रेम करते हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 16 अक्तूबर को होगी। अगस्त 2019 में दिग्विजय सिंह ने भिंड में आरएसएस पर पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगाए थे। इसी को आधार बनाकर ग्वालियर के एडवोकेट ने कोर्ट में दिग्विजय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा पेश किया था।
No Comments: