sidebar advertisement

सभी के लिए संसद के नियम हों समान : संजय राउत

मुंबई , 24 सितम्बर (एजेन्सी)। उद्धव बाला साहेब ठाकरे वाली शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की।

गौरतलब है, बिधूड़ी ने लोकसभा में बहस के दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।

राउत ने कहा, ‘एक लोकसभा सदस्य दूसरे सांसद को आतंकवादी और चरमपंथी कहता है। वह इससे भी आगे जाकर धर्म और जाति पर टिप्पणी करते हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर किसी विपक्षी सांसद ने इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया होता तब भी मेरा रुख यही होता।

उन्होंने कहा, ‘यह गलत है और ऐसे व्यक्ति को संसद में नहीं होना चाहिए। नई संसद की पवित्रता और सम्मान बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है।’ इसके अलावा, राउत ने बिधूड़ी और अली के क्रमश: भाजपा और विपक्ष के ‘पोस्टर बॉय’ बनने की चर्चाओं को भी खारिज कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि संसद के नियम सभी के लिए समान होने चाहिए। आप सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह के साथ-साथ रजनी पटेल और कांग्रेस के अधिर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन बिधूड़ी को महज एक नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics