भोजपुर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जगदीशपुर विधानसभा सीट से एनडीए के जेडीयू उम्मीदवार और एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद उनके समर्थन में पहुंचे और विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत सभी को अभिनंदन करते हुए की। उन्होंने कहा, आप सब जानते हैं, जब हमें मौका मिला, तो हमने काम किया और बिहार को आगे बढ़ाया। लेकिन पहले जिन लोगों को मौका मिला था, उन्होंने क्या किया? कुछ भी नहीं। बस अपने परिवार का भला किया।
बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा, पहले जब सरकार बनी थी, तब क्या हालत थी, सबको याद है। लोग शाम के बाद घर से निकलने में डरते थे। अपराध चरम पर था, हिन्दू-मुस्लिम झगड़े होते थे, सड़क, बिजली, पढ़ाई-सबका बुरा हाल था। लेकिन 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी, तो हमने एक-एक करके सुधार शुरू किया।
सीएम नीतीश ने कहा हमने सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम किया। हजारों स्कूल खोले गए, लाखों नियोजित शिक्षकों की बहाली हुई। अब तो बिहार में 5 लाख 20 हजार सरकारी शिक्षक हैं। लड़के-लड़कियों को पोशाक और साइकिल योजना से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्वास्थ्य सेवा में भी क्रांतिकारी बदलाव आया है। पहले बिहार में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, अब 12 हैं और 27 नए कॉलेज निर्माणाधीन हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब सड़क और पुल-पुलिया का जाल बिछ चुका है। पहले जो लोग पटना पहुंचने में 6 घंटे लगाते थे, अब 5 घंटे में पहुंच जाते हैं। हर घर तक बिजली, नल-जल और शौचालय की सुविधा पहुंचाई गई है। सात निश्चय और सात निश्चय पार्ट 2 योजनाओं से बिहार बदला है।
सीएम नीतीश ने कहा कि हमने वादा किया था कि 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देंगे। लेकिन हमने इससे भी ज्यादा किया, अब तक 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार मिल चुका है। आने वाले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए। पंचायती राज और नगर निकायों में 50% आरक्षण दिया गया, पुलिस और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण दिया। आज बिहार में सबसे ज्यादा महिला पुलिसकर्मी हैं। 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर ‘जीविका’ योजना शुरू की गई थी। आज 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियां आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में कहा कि हमने सबके लिए काम किया है। मुस्लिम समाज के लिए मदरसों को सरकारी मान्यता दी और शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन दिया। पहले वालों ने कुछ नहीं किया था। सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार ने अब नई योजनाओं पर काम शुरू किया है। हर पंचायत में विवाह भवन बनेगा, जिस पर 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी और सभी घरों में सोलर प्लेट लगाई जाएगी। इससे जनता और सरकार दोनों को फायदा होगा।
सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। कहा कि बिहार के विकास में केंद्र का बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री खुद आगे आकर सहयोग करते हैं। 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता दी गई है। नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में अपराध और अराजकता चरम पर थी, लेकिन अब कानून का राज कायम है। हमने पूरे राज्य में विकास की गंगा बहाई है। हाल ही की प्रगति यात्रा के बाद 430 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जिनमें भोजपुर जिले की 10 योजनाएं शामिल हैं।
अपने संबोधन के अंत में सीएम नीतीश ने कहा कि हमने सबका विकास किया है, सबके लिए काम किया है। अब जगदीशपुर की जनता से अपील है कि श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को भारी मतों से जीत दिलाएं ताकि विकास की रफ्तार और तेज हो। सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया और जीत की अग्रिम बधाई दी।
#anugamini #bihar
No Comments: