sidebar advertisement

समाज के लोगों में दुश्मनी पैदा कराना RSS का एजेंडा : CM Pinarayi Vijayan

नई दिल्ली, 09 अप्रैल । आरएसएस पर हमला बोलते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि विवादास्पद फिल्म द केरल स्टोरी का प्रसारण सिर्फ राज्य का अपमानित करने का है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवा संगठन का यही एजेंडा है।

केरल मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि कुछ लोगों की कल्पना में झू्ठ रचा गया। उसके बाद फिल्म के रूप में इसे राज्य की छवि खराब करने के लिए प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि केरल के अलावा देश के अन्य राज्य के लोग भी इस फिल्म के खिलाफ विरोध कर चुके हैं।

विजयन ने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि द केरल स्टोरी राजनीतिक इरादे के साथ बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यह संघ का एजेंडा है समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों मे दुश्मनी पैदा कराना। उन्होंने जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि वे आरएसएस और संघ के जाल में न फंसे, न ही उसका हिस्सा बनें।

द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी केरल की कहानी बताती है। उन्होंने कहा कि फिल्म में राज्य को गलत तरीके से चित्रित किया गया है। केरल ही एक ऐसी जगह है जहां लोगों में धार्मिक और जातिगत मतभेद नहीं हैं, इस एकजुट रहते हैं। केरल के लोगों को अपने राज्य पर गर्व है, यहां की छवि खराब करने वालों की निंदा की जानी चाहिए।

फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इडुक्की मीडिया प्रभारी फादर जिन्स काराक्कट ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रेम संबंधों और इसके परिणामों और खतरों के प्रति जागरुक करने के लिए यह फिल्म दिखाई गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल की छुट्टियों के बाद हर साल ही तीन दिन का प्रशिक्षण कैंप लगता है, जिसमें विशिष्ट विषयों की जानकारी दी जाती है। इस बार का विषय प्रेम संबंध था। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics