राजद कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी बन गई : चिराग पासवान

'उपराष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त थे सभी, जल्द सीटों का बंटवारा'

हाजीपुर । हाजीपुर पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राजद को कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी करार दिया। तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि पिछली बार जब तेजस्वी यादव बिहार यात्रा पर निकले थे, तब महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें साइडलाइन कर दिया था। उस समय तेजस्वी यादव ने कांग्रेस नेताओं को आगे रखने का काम किया और यहां तक कि राहुल गांधी की गाड़ी तक चलने का जिम्मा उठाया।

चिराग पासवान ने दावा किया कि राहुल गांधी जब बिहार आए थे तब हमारे छोटे भाई ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की बात कही थी। इसके बाद भी कांग्रेस ने मौन साध लिया। पूरी यात्रा खत्म हो गई, लेकिन राजद कांग्रेस की पिछलग्गू पार्टी बनकर रह गई। जबकि कांग्रेस का बिहार में कोई जनाधार नहीं है, फिर भी राजद उनके पीछे-पीछे चलता रहा। इसके बावजूद तेजस्वी यादव को सम्मान नहीं दिया गया। आज उनकी वही कमी पूरी करने के लिए वे अकेले यात्रा पर निकले हैं, जिसमें महागठबंधन का कोई साथी उनके साथ नहीं है।

एनडीए में सीट बंटवारे में देरी के सवाल के जवाब में बोले, एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है। जीतन राम मांझी की से 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पर चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को मजबूत करने के लिए ऐसी बातें करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि, मांझी स्वयं केंद्र में मंत्री हैं और उनके पुत्र बिहार सरकार में मंत्री हैं।

चिराग पासवान ने बताया कि एनडीए के सभी घटक दल उपराष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त थे। उपराष्ट्रपति के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अब वे जल्द ही सीटों के बंटवारे और चयन की प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए का मजबूत हिस्सा होने के नाते यह प्रक्रिया सरलता से पूरी होगी।

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी और कहा कि आज हम लोगों के लिए और देश के लोगों के लिए खुशी का दिन है। जिस तरीके से प्रधानमंत्री ने आज महिलाओं के लिए स्वस्थ महिला अभियान की शुरुआत की है, वह बेहद महत्वपूर्ण है। जब महिलाएं स्वस्थ होती हैं, तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। इस बात का मैं व्यक्तिगत रूप से अनुभव कर सकता हूं, क्योंकि मैं भी ऐसे परिवार से आता हूं जहां केवल मेरी मां का ध्यान रखा जाता है। जब वे स्वस्थ रहती हैं, तो मैं और मेरा पूरा परिवार स्वस्थ रहता है।

चिराग ने कहा कि एक छोटी सी सोच को आज मेरे प्रधानमंत्री ने पूरे देश में अभियान के रूप में शुरू किया है। यह अभियान दशहरे के दिन तक चलेगा, जिसमें प्रखंड स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे, जहां महिलाएं जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकेंगी। छोटी-सी बीमारी से लेकर कैंसर तक की जांच की जाएगी। इस अभियान का एक ही लक्ष्य है। छोटी बीमारियां कभी-कभी जानकारी के अभाव में बड़ा रूप ले लेती हैं।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics