sidebar advertisement

रिपुन बोरा फिर कांग्रेस में हुए शामिल, बोले- भाजपा का अंत समय की मांग

गुवाहाटी (एजेन्सी) । असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद आज रविवार को चराइदेव में आयोजिक एक कार्यक्रम में उन्होंने दोबारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर बोरा के साथ टीएमसी के कई अन्य शीर्ष पदाधिकारी भी कांग्रेस में शामिल हुए।

असम के प्रभारी कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने चराईदेव में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी का पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद रिपुन बोरा ने कहा कि कांग्रेस मेरा पुराना घर है और आज मैं अपने घर लौटा हूं। मैं दो साल तक टीएमसी में था। इस समय असम और पूरे देश में जो माहौल है, उसे बदलना समय की मांग है। लोग भाजपा के कुशासन से तंग आ चुके हैं। अपील करते हुए बोरा ने कहा कि भ्रष्ट, फासीवादी और जनविरोधी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर भाजपा को असम से उखाड़ फेंकना होगा और इसे रहने योग्य बनाना होगा। इसलिए मैं असम राज्य समिति (टीएमसी) के 36 पदाधिकारियों के साथ इसे मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे और सत्तारूढ़ गठबंधन में हो रहे भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता का पर्दाफाश करेंगे।

वहीं, इस दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की विस्तारित कार्यकारिणी पीसीसी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। हम विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति और वर्तमान भाजपा सरकार में व्यापक भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि बोरा 2016 से 2021 तक असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। हालांकि, वह 2022 में टीएमसी में शामिल हो गए और उन्हें असम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने अगस्त 2024 तक कार्य किया लेकिन 1 सितंबर 2024 को कई अन्य टीएमसी नेताओं और सदस्यों के साथ इस्तीफा दे दिया। बोरा ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा था।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics