sidebar advertisement

RBI लॉन्च करेगा यूएलआई, कर्ज लेना हो जाएगा आसान

किसान, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का पूरी दुनिया में डंका बच रहा है, तो वहीं अब लोन सेक्टर में क्रांति लाने आरबीआई देश में यूनिफाइड लेंडिंग इंटरफेस यानी यूएलआई लाने का प्लान तैयार कर रहा है। इसके आने के बाद कर्ज लेना आसान हो जाएगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में इसकी जानकारी शेयर की और बताया कि ये इससे किसे और कैसे फायदा होगा? आरबीआई ने लोन सेक्टर में काम को आसान और सहज बनाने के उद्देश्य से बीते साल यूएलआई की पायलट परियोजना की शुरुआत की थी और अब इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा । इस इंटीग्रेटेड लोन प्लेटफॉर्म को खासतौर पर छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए आसानी से और कम समय में कर्ज मुहैया कराने के लिए तैयार किया जा रहा है. जिस तरह से यूपीआई के आने के बाद पेमेंट सिस्टम में क्रांति देखने को मिली और उसके तौर तरीकों में बड़ा बदलाव आया, ठीक ऐसी ही उम्मीद लोन सेक्टर में बदलाव के लिए जताई जा रही है।

आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि बैंकिंग सर्विसेज के डिजिटलाइजेशन के सफर को जारी रखते हुए बीते साल इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल शुरू किया था, जो बिना किसी बाधा के लोन प्रोसेस को आसान बनाता है। इसके लॉन्च होने पर खासतौर पर किसानों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों को फटाफट लोन मिल सकेगा। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म की खासियतों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें अलग-अलग राज्यों के लैंड रिकॉर्ड समेत अन्य डाटा मौजूद होगा, जिसके आधार पर छोटे और ग्रामीण क्षेत्रों में कर्ज लेने वालों के लिए लोन अप्रूवल में लगने वाला समय घट जाएगा।

उन्होंने बताया कि यूएलआई को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये अलग-अलग सोर्सेज से जानकारी जुटाता है, जिसके चलते लोन के लिए अप्लाई करने वालों को बहुत ज्यादा दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होती और उन्हें आसानी से कर्ज मिल सकता है। यूएलआई प्लेटफॉर्म लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहक के आधार, ई-केवायसी के साथ ही भूमि रिकॉर्ड, पैन और अकाउंट से संबंधित जरूरी जानकारियों को अलग-अलग सोर्सेज से कम समय में जुटाएगा।

आज फटाफट लोन यानी इंस्टेंट लोन लेने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। छोटे पर्सनल लोन बांटने के लिए सैकड़ों ऐप बाजार में चल रहे हैं, जो मिनटों में जरूरतमंदों को इंस्टेंट लोन मुहैया करते हैं और लोग इसके कर्ज के जाल में फंस जाते हैं। इन इस्टेंट लोन बांटने वालों ऐप्स पर लगाम लगाने में भी आरबीआई का यूएलआई मददगार साबित हो सकता है और जल्द लोन दिला सकता है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics